मैनपुरी: यूपी में योगी सरकार के फरमान के बाद नारियों को सशक्तिकरण बनाने के लिए नवरात्रों में नारी शक्ति कार्यक्रम की शुरूआत की गई है. दस दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में महिलाओं को जागरूक किया जाएगा, जिससे महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराध कम हो सकें. एडीजी जोन आगरा अजय आनंद ने महिलाओं को जागरूक करने के लिए थाने में एक पाठशाला का उद्घोष किया.
अजय आनंद ने कहा मुख्यमंत्री की मंशा है कि महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़े, जिससे वे अपनी बात या अपनी समस्या को लेकर तत्परता से सूचना दे सकें. इस अभियान का दूसरा दिन है जो कि नवरात्रों में प्रारंभ किया गया है, हमारे लिए नारी शक्ति ही सर्वोपरि है.
इस मौके पर एडीजी आगरा अजय आनंद मीडिया से रूबरू हुए कहा कि प्रदेश की महिलाओं के लिए पुलिस 24 घंटे तत्पर है. अगर महिलाओं को किसी भी प्रकार की समस्या हो तो हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल कर सकती हैं. सूचना मिलते ही पुलिस जल्द से जल्द पीड़ित के पास पहुंचेगी.
उन्होंने कहा कि हमारे मंडल के सभी जनपद में 25 अक्टूबर से महिला हेल्प डेस्क प्रारंभ हो जाएगी. कुछ ऐसी महिलाएं जो अपने परिजनों को शिकायत के संबंध में बात नहीं करना चाहती हैं, ऐसी महिलाएं महिला हेल्प डेस्क पर जाकर शिकायत दर्ज कराएं. उनकी शिकायत को संज्ञान में लेकर उन पर तत्परता से कार्रवाई की जाएगी.