मैनपुरी: जिले के किशनी थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने अपने खून से पत्र लिखकर पीएम मोदी और सीएम योगी से मदद की गुहार लगाई है. दरअसल कतरा निवासी शिववीर के तीन बच्चे गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. इन बच्चों के इलाज में अब तक लाखों रुपये खर्च हो गए, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ.
खून से लिखा पीएम और सीएम को पत्र
- मामला किशनी थाना क्षेत्र के कतरा गांव का है, जहां शिववीर के तीन बच्चे गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं.
- इलाज में लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी बच्चे ठीक नहीं हुए हैं.
- बीमार बच्चों के पिता ने शासन-प्रशासन से मदद मांगी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
- पीड़ित ने अपने खून से पत्र लिखकर पीएम मोदी और सीएम योगी से मदद की गुहार लगाई है.
यह बीमारी लाइलाज आनुवांशिक बीमारी है. इसमें रक्त लगातार प्रदूषित हो जाता है. बच्चों के इलाज के लिए हर संभव मदद की जाएगी.
-प्रमोद कुमार उपाध्याय, जिलाधिकारी, मैनपुरी