ETV Bharat / state

मैनपुरी के शिक्षक इशरत अली राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

यूपी के मैनपुरी जिले के शिक्षक इशरत अली को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया है. इशरत अली को यह पुरस्कार ऑनलाइन दिया गया.

मैनपुरी के शिक्षक इशरत अली
मैनपुरी के शिक्षक इशरत अली
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 7:20 PM IST

मैनपुरी: शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ऑनलाइन कार्यक्रम के जरिए जिले के शिक्षक इशरत अली को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया. कोरोना काल के चलते उन्हें मैनपुरी कलेक्ट्रेट परिसर के एनआईसी हॉल में ऑनलाइन राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार दिया गया.

  • इशरत अली को साल 2016- 17 -18 में नेशनल अवार्ड मिल चुका है.
  • इशरत अली साल 2010 से शिक्षण का कार्य कर रहे हैं
  • महामहिम राष्ट्रपति ने उन्हें राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार दिया
    शिक्षक इशरत अली राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

इशरत अली मैनपुरी जनपद की भोगांव तहसील के ब्लॉक सुल्तानगंज के रजवाना प्राथमिक विद्यालय में तैनात हैं. वह यहां साल 2010 से शिक्षण का कार्य कर रहे हैं. इससे पहले राज्य स्तर पर उन्हें कई बार सम्मानित किया जा चुका है. वहीं 2015 में मुख्यमंत्री द्वारा एक लाख बीस हजार रुपये का चेक भी पुरस्कार रूप में उन्हें दिया गया था.

जनपद के शिक्षकों के लिए गौरव का विषय है. मैं सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर बधाई देता हूं. जनपद के और भी शिक्षक इशरत अली से सीख लेंगे और अपने विद्यालय को एक अच्छी गुणवत्ता वाली शिक्षा देंगे.
विजय प्रताप सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी मैनपुरी

मैं सरकार को धन्यवाद देता हूं. आज जो शिक्षा की नीतियां हैं, उससे समाज में बहुत परिवर्तन हो रहा है. मैंने शिक्षक के रूप में सरकारी स्कूल के प्रति समाज की नकारात्मकता को दूर करने का प्रयास किया है. वहीं अभिनय शिक्षा तकनीक को बढ़ावा दिया है. 2015 में उत्कृष्ट विद्यालय पुरस्कार भी हमारे स्कूल को मिल चुका है.
इशरत अली, राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार विजेता

मैनपुरी: शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ऑनलाइन कार्यक्रम के जरिए जिले के शिक्षक इशरत अली को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया. कोरोना काल के चलते उन्हें मैनपुरी कलेक्ट्रेट परिसर के एनआईसी हॉल में ऑनलाइन राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार दिया गया.

  • इशरत अली को साल 2016- 17 -18 में नेशनल अवार्ड मिल चुका है.
  • इशरत अली साल 2010 से शिक्षण का कार्य कर रहे हैं
  • महामहिम राष्ट्रपति ने उन्हें राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार दिया
    शिक्षक इशरत अली राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

इशरत अली मैनपुरी जनपद की भोगांव तहसील के ब्लॉक सुल्तानगंज के रजवाना प्राथमिक विद्यालय में तैनात हैं. वह यहां साल 2010 से शिक्षण का कार्य कर रहे हैं. इससे पहले राज्य स्तर पर उन्हें कई बार सम्मानित किया जा चुका है. वहीं 2015 में मुख्यमंत्री द्वारा एक लाख बीस हजार रुपये का चेक भी पुरस्कार रूप में उन्हें दिया गया था.

जनपद के शिक्षकों के लिए गौरव का विषय है. मैं सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर बधाई देता हूं. जनपद के और भी शिक्षक इशरत अली से सीख लेंगे और अपने विद्यालय को एक अच्छी गुणवत्ता वाली शिक्षा देंगे.
विजय प्रताप सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी मैनपुरी

मैं सरकार को धन्यवाद देता हूं. आज जो शिक्षा की नीतियां हैं, उससे समाज में बहुत परिवर्तन हो रहा है. मैंने शिक्षक के रूप में सरकारी स्कूल के प्रति समाज की नकारात्मकता को दूर करने का प्रयास किया है. वहीं अभिनय शिक्षा तकनीक को बढ़ावा दिया है. 2015 में उत्कृष्ट विद्यालय पुरस्कार भी हमारे स्कूल को मिल चुका है.
इशरत अली, राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार विजेता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.