मैनपुरी: जनपद के जवाहर नवोदय विद्यालय के हॉस्टल में बीते 16 सितंबर को कक्षा 11वीं की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. छात्रा का शव हॉस्टल के कमरे में फंदे पर लटका हुआ मिला था, जिसके बाद से अन्य छात्राओं में भय का माहौल था. उनकी पढ़ाई पर भी नकारात्मक असर पड़ा था, जिसको दूर करने के लिए एसपी अजय कुमार द्वारा अनोखी पहल की गई है. इस क्रम में एसपी ने विद्यालय पहुंचकर छात्राओं से संवाद किया.
सकारात्मक सोच बढ़ाने के लिए एसपी अजय कुमार की पहल
- बीते सितंबर माह में जनपद के जवाहर नवोदय विद्यालय में एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी.
- चार माह बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक इस मौत की गुत्थी सुलझाने में नाकाम रही है.
- जिसके बाद यह विद्यालय पूरे देश में चर्चा का विषय रहा था.
- इस घटना से पूरे स्कूल में भय का माहौल है.
- इस घटना से विद्यालय में पढ़ने वाली 200 छात्राओं की पढ़ाई पर काफी नकारात्मक प्रभाव पड़ा है.
- इसी के चलते एसपी अजय कुमार ने छात्राओं के साथ संवाद किया.
- इस दौरान एसपी अजय कुमार ने छात्राओं को सकारात्मक सोच के लिए पांच बातें बताई.
- संवाद के दौरान उन्होंने छात्राओं से कुछ सवाल भी किए, जिसके बाद जवाब देने वाली छात्राओं को पुरस्कृत भी किया.
- एसपी अजय कुमार की यह पहल छात्राओं की नकारात्मक सोच को समाप्त कर सकारात्मक सोच की तरफ जाने की पहल है.
मैनपुरी पुलिस के द्वारा छात्राओं को ऊर्जावान करने की जो एक अनोखी पहल प्रारंभ की गई है, जिससे काफी हद तक बच्चों में पढ़ाई के प्रति सकारात्मकता बढ़ेगी. स्कूल के बच्चों ने जांच के दौरान सभी जांच एजेंसियों का सहयोग किया था. हालांकि बच्चों में भय व्याप्त था जो कि पुलिस की अनोखी पहल के चलते काफी हद तक कम हुआ है और बच्चे पढ़ रहे हैं.
-अंकिता, शिक्षिका, जवाहर नवोदय विद्यालय