मैनपुरी: जिले की रिजर्व पुलिस लाइन ग्राउंड में पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में हाल-चाल दस्ता का शुभारंभ किया गया. पूरे देश में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास करती है, लेकिन फिर भी अपराध पर लगाम लगाने में नाकाम साबित होती है. इसी के तहत मैनपुरी पुलिस ने अपराध होने से पहले अपराध नाकाम करने का बीड़ा उठाया है.
पुलिस ने हालचाल दस्ता का किया शुभारंभ
- पुलिस की अनोखी पहल तहत पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में हाल-चाल दस्ता का शुभारंभ किया गया.
- इसी के तहत पुलिस ने अपराध होने से पहले अपराध नाकाम करने का बीड़ा उठाया है.
- प्रत्येक थाने में एक पुलिसकर्मी प्रत्येक का गांव के संभ्रांत लोगों से हाल-चाल के साथ उनके गांव की गतिविधियों पर नजर रखेगा.
- इससे अपराध होने से पहले पुलिस को इसकी सूचना मिल जाए और अपराध पर अंकुश लगाया जा सके.
इसे भी पढ़ें- मैनपुरी: छेड़खानी के आरोपी की गोली मारकर हत्या, खेत में मिला शव
जिले के 13 थानों में एक महिला पुलिस कर्मी जो कि प्रत्येक गांव के संभ्रांत 10 लोगों के मोबाइल नंबर लेकर गांव के प्रत्येक व्यक्ति की गतिविधि की जानकारी लेगी. इन संभ्रांत लोगों से जानकारी लेने के बाद यदि महिला पुलिसकर्मी को कोई संदिग्ध प्रतीत होता है. तो पुलिस अधीक्षक को सूचना करेगी और सूचना पर अपराध होने से पहले उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जिससे आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा साथ ही अपराध पर काफी हद तक अपराध पर लगाम भी लगाया जाएगा.