लखनऊ: गुरुवार को मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने पूर्व सांसद डिंपल यादव को प्रत्याशी घोषित कर दिया. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने के निर्देश पर उनकी पत्नी डिंपल यादव को उपचुनाव का प्रत्याशी घोषित किया गया. पहले चर्चा थी पहले कि इस सीट पर पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव को उम्मीदवार घोषित किया जा सकता है और इसको लेकर शिवपाल सिंह यादव को भी मनाने की बात कही जा रही थी. लेकिन आज (10 नवंबर) समाजवादी पार्टी की तरफ से डिंपल यादव को उप चुनाव का प्रत्याशी घोषित कर दिया.
समाजवादी पार्टी ने 1 दिन पहले सपा सरकार में मंत्री रहे आलोक शाक्य को मैनपुरी का जिला अध्यक्ष भी घोषित किया है. समाजवादी पार्टी की कोशिश है कि यादव और साख के बिरादरी के बीच जातीय संतुलन साधने को लेकर यह कवायद की गई है. उम्मीदवार अपने परिवार से दे दिया गया और ताकि बिरादरी को साधने के लिए उनके समाज से आने वाले पूर्व मंत्री आलोक शाक्य को पार्टी का जिलाध्यक्ष घोषित कर दिया गया.
मैनपुरी सीट से सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव सांसद थे. उनके निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है और अब समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव को उम्मीदवार घोषित किया है. इस सीट पर 5 दिसंबर को उपचुनाव होना है. भारतीय जनता पार्टी भी उपचुनाव के प्रत्याशी चयन को लेकर मंथन कर रही है.
माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव को भाजपा डिंपल यादव के खिलाफ चुनाव मैदान में उतार सकती है. हालांकि डिंपल के खिलाफ या परिवार के किसी भी सदस्य के खिलाफ चुनाव लड़ने को लेकर पिछले दिनों अपर्णा यादव सहमत नहीं थी. देखना दिलचस्प होगा कि अब बीजेपी नेतृत्व अपर्णा पर खेलता है या फिर अन्य किसी उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारकर समाजवादी पार्टी की चुनावी राह को मुश्किल बना पाता है.
ये भी पढ़ें-फिरोजाबाद में छात्रा की मौत के बाद बवाल, उग्र भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव