मैनपुरीः जिले के घिरोर थाना इलाके में कलयुगी भतीजों ने चाचा को लाठी-डंडों से पीटकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज किया है और आरोपी भतीजों की गिरफ्तारी में जुट गयी है.
ये है पूरा मामला
जिले के थाना घिरोर इलाके के तहत नगला मॉंझ गांव के रहने वाले दयाराम बुजुर्ग हैं. मंगलवार की रात घर के बाहर उनकी भैंस चोरी हो गयी. जिससे पूरे गांव में भैंस को लेकर बहस शुरू हो गयी. सभी लोग उसकी तलाश में जुट गये. इसके बाद भैंस मिल भी गयी. बुधवार की सुबह दयाराम ने भैंस चोरी का शक भतीजों पर लगाया. जिसके बाद चोरी का आरोप सुनकर वो बौखला गये और दोनों पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई, इसके बाद मामला मारपीट तक आ गया. इस दौरान बुजुर्ग दयाराम की मौत हो गयी और दोनों भतीजे जख्मी हो गये. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. परिजनों ने दोनों भतीजों पर हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी भतीजों की तलाश में जुट गयी है.