मैनपुरी: जिले में एक पति द्वारा अपनी पत्नी की हत्या करने का मामला सामने आया है. थाना घिरोर क्षेत्र के दारापुर गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की फावड़े से काटकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद भी हत्यारा पति, पत्नी के शव के पास फावड़ा लेकर बैठा रहा. वहीं मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जानकारी पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने हत्यारे पति को आला कत्ल सहित गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
थाना घिरोर क्षेत्र के दारापुर निवासी 55 वर्षीय रणवीर ने पत्नी गुड्डी उर्फ मीना की हत्या कर दी. बुधवार को दोनों के बीच विवाद हुआ था. इसी दौरान कमरे में बैठे रणवीर को सनक सवार हो गई और पत्नी के पीछे फावड़ा लेकर दौड़ पड़ा. वहीं पत्नी गुड्डी इस दौरान घर से बाहर खड़ंजे पर गिर गई. इस पर गुड्डी के पास पहुंचे रणवीर ने उस पर फावड़े से वार कर दिया. आरोपी पति तब तक प्रहार करता रहा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई.
ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पत्नी के पास बैठे हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान हत्यारा पति बहकी-बहकी बातें कर रहा था. पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया साथ ही हत्या में प्रयुक्त फावड़ा भी बरामद कर लिया. वहीं आरोपी ने कहा कि पत्नी हमारा सम्मान नहीं करती थी, इसके चलते हमने हत्या कर दी.