मैनपुरीः जिले के थाना किशनी क्षेत्र के गांव बटपरू पुलिया के पास रविवार को पेड़ पर लटकता हुआ शव मिला मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. शव की शिनाख्त पप्पू के रूप में हुई जो कि दो दिन पूर्व दिल्ली से अपने गांव आया हुआ था. वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच में जुट गई.
बंदूक का लाइसेंस कराने गया था मृतक
थाना किशनी के कस्बा सामान कटरा के पास गांव हिंदूपुर निवासी पप्पू के पास दोनाली बंदूक का शस्त्र लाइसेंस है. इसी शस्त्र लाइसेंस के सहारे से पप्पू दिल्ली में प्राइवेट गनमैन की नौकरी करता था. शस्त्र लाइसेंस का रिन्यूअल कराने का समय आ गया था तो दो दिन पहले पप्पू दिल्ली से गांव आए थे. पप्पू शनिवार को घर से किशनी तहसील के लिए शस्त्र लाइसेंस को रिन्यूवल कराने के लिए गए थे. देर रात तक जब पप्पू घर नहीं लौटे तो परिजनों ने तलाश शुरू कर दी, लेकिन कहीं पता नहीं चला.
राहगीरों ने शव को लटकते देखा
किशनी थाने से लगने वाला गांव बटपरु पुलिया के पास रविवार को गुजर रहे रहे ग्रामीणों ने आम के पेड़ पर शव लटकता देखा. शव की सूचना लगते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से पेड़ से शव को नीचे उतारा. शव की तलाशी लेने पर कपड़ों में मिले पहचान पत्र से सूचना परिजनों को दी गई. मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. फॉरेंसिक टीम ने जांच के नमूने लिए साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.