ETV Bharat / state

मैनपुरी में शहीद स्मारक तक नहीं बनवा पाई सरकार, खोखले वादों की खुली पोल

14 फरवरी का वह दिन, जब देश ने अपने 40 जवानों को आतंकी हमले में खो दिया था. उस दौरान शहीद के परिवारों को सरकार की तरफ से कई सहायता करने के वादे किए गए थे. वहीं अगर आज उन वादों की जमीनी हकीकत की बात करें तो मैनपुरी जिले के शहीद राम वकील का परिवार आज भी इन वादों से अछूता ही है.

etv bharat
पुलवामा अटैक में शहीद का नहीं बन पाया है स्मारक.
author img

By

Published : Feb 14, 2020, 3:27 PM IST

मैनपुरी: एक साल पहले आज ही के दिन पुलवामा में आतंकी हमले के दौरान सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. इसमें मैनपुरी जिले का भी एक लाल था, राम वकील. ईटीवी भारत की टीम शुक्रवार को राम वकील के घर पहुंची और परिवारीजनों से मिली तो उनका दर्द साफ झलक पड़ा कि सरकार ने वादे तो किए थे, लेकिन उन वादों को अभी तक पूरा नहीं कर पाई है. साथ ही अब तक शहीद का स्मारक तक नहीं बन पाया है. शहीद की याद में उनकी मां रोकर अपना दर्द बयां करने लगी कि मेरा बेटा एक वर्ष से गया है और अब तक नहीं लौटा है.

पुलवामा अटैक में शहीद का नहीं बन पाया स्मारक.

14 फरवरी को शहीद हुए थे सीआरपीएफ के 40 जवान
14 फरवरी 2019 का वह काला दिन, जब पुलवामा में सीआरपीएफ की बस पर आत्मघाती आतंकियों ने हमला कर दिया था, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे. उन जवानों में मैनपुरी जनपद के विनायकपुर का एक लाल भी शहीद हो गया था. शहीद राम वकील के परिवार को सांत्वना देने के लिए उस समय होड़ लगी हुई थी और वादे पर वादे किए जा रहे थे. फिर धीरे-धीरे यह बातें समाप्त होते गई और परिवार खुद ही इन किए गए वादों के लिए जद्दोजहद करने लगा. परिवार कभी राज्यपाल से मिला तो कभी मंत्रियों से. जब अधिकारियों से मिला तो आश्वासन मिला, लेकिन शहीद का स्मारक कोई न बनवा पाया.

छलक पड़ा परिवार का दुख
ईटीवी भारत की टीम शहीद के गांव विनायकपुर पहुंची तो परिवारीजनों का दर्द छलक पड़ा. रुदे हुए गले से शहीद की मां ने अपना दुख दिखाया तो वहीं उसकी पत्नी की व्यथा भी सामने आ गई. शहीद होने के बाद सभी आए थे, सभी ने आश्वासन दिया था. हालांकि सरकार ने नौकरी का वादा किया, कुछ रुपये भी दिए. वहीं शहीद के नाम पर द्वार की बात भी कही गई थी, वह भी नहीं बनवाया गया. साथ ही मकान की बात भी कही गई थी, जिसके लिए जेई आए थे और नक्शा बनाकर ले गए थे, लेकिन आज तक जेई ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. जब अंतिम संस्कार किया गया था तो सरकार ने जमीन तो मुहैया करा दी थी, लेकिन रास्ता अब तक नहीं दे पाई है. रास्ते के चलते कई बार अधिकारियों से बात की पंचायत भी हुई, लेकिन रास्ता तक सरकार मुहैया नहीं करा पाई.

अंतिम संस्कार के स्थान तक जाने के लिए नहीं है रास्ता
शहीद स्मारक तो दूर की बात है जिस रास्ते से शहीद का परिवार उसके अंतिम संस्कार हुए स्थान पर जाते हैं, वहां का रास्ता तक ठीक नहीं है. वहीं जब परिवार रास्ता न होने के कारण जिस खेत से जाते हैं तो वह खेत वाला अपशब्द कहता है, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है.

महज आश्वासन दे रहा प्रशासन
प्रशासन से जब ईटीवी भारत ने बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि कई बार रास्ते को लेकर प्रयास किया गया. प्रशासन का कहना है कि जल्दबाजी के चलते वह जमीन शहीद स्मारक के लिए आवंटन कर दी गई थी, जहां पर रास्ता जाने के लिए नहीं है. कई बार रास्ते के लिए जिस किसान का खेत पड़ता है, उससे बात की गई लेकिन वह रास्ता देने के लिए राजी नहीं है. हालांकि प्रशासन का कहना है कि परिवार जनों को शहीद का स्मारक बनाने के लिए दूसरी जगह देने के लिए सरकार बाध्य है, लेकिन परिवारीजन मानने को तैयार नहीं है.

इसे भी पढ़ें- मोहब्बत को सलाम : पत्नी की याद में फौजी पति ने बनवा दिया मंदिर

मैनपुरी: एक साल पहले आज ही के दिन पुलवामा में आतंकी हमले के दौरान सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. इसमें मैनपुरी जिले का भी एक लाल था, राम वकील. ईटीवी भारत की टीम शुक्रवार को राम वकील के घर पहुंची और परिवारीजनों से मिली तो उनका दर्द साफ झलक पड़ा कि सरकार ने वादे तो किए थे, लेकिन उन वादों को अभी तक पूरा नहीं कर पाई है. साथ ही अब तक शहीद का स्मारक तक नहीं बन पाया है. शहीद की याद में उनकी मां रोकर अपना दर्द बयां करने लगी कि मेरा बेटा एक वर्ष से गया है और अब तक नहीं लौटा है.

पुलवामा अटैक में शहीद का नहीं बन पाया स्मारक.

14 फरवरी को शहीद हुए थे सीआरपीएफ के 40 जवान
14 फरवरी 2019 का वह काला दिन, जब पुलवामा में सीआरपीएफ की बस पर आत्मघाती आतंकियों ने हमला कर दिया था, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे. उन जवानों में मैनपुरी जनपद के विनायकपुर का एक लाल भी शहीद हो गया था. शहीद राम वकील के परिवार को सांत्वना देने के लिए उस समय होड़ लगी हुई थी और वादे पर वादे किए जा रहे थे. फिर धीरे-धीरे यह बातें समाप्त होते गई और परिवार खुद ही इन किए गए वादों के लिए जद्दोजहद करने लगा. परिवार कभी राज्यपाल से मिला तो कभी मंत्रियों से. जब अधिकारियों से मिला तो आश्वासन मिला, लेकिन शहीद का स्मारक कोई न बनवा पाया.

छलक पड़ा परिवार का दुख
ईटीवी भारत की टीम शहीद के गांव विनायकपुर पहुंची तो परिवारीजनों का दर्द छलक पड़ा. रुदे हुए गले से शहीद की मां ने अपना दुख दिखाया तो वहीं उसकी पत्नी की व्यथा भी सामने आ गई. शहीद होने के बाद सभी आए थे, सभी ने आश्वासन दिया था. हालांकि सरकार ने नौकरी का वादा किया, कुछ रुपये भी दिए. वहीं शहीद के नाम पर द्वार की बात भी कही गई थी, वह भी नहीं बनवाया गया. साथ ही मकान की बात भी कही गई थी, जिसके लिए जेई आए थे और नक्शा बनाकर ले गए थे, लेकिन आज तक जेई ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. जब अंतिम संस्कार किया गया था तो सरकार ने जमीन तो मुहैया करा दी थी, लेकिन रास्ता अब तक नहीं दे पाई है. रास्ते के चलते कई बार अधिकारियों से बात की पंचायत भी हुई, लेकिन रास्ता तक सरकार मुहैया नहीं करा पाई.

अंतिम संस्कार के स्थान तक जाने के लिए नहीं है रास्ता
शहीद स्मारक तो दूर की बात है जिस रास्ते से शहीद का परिवार उसके अंतिम संस्कार हुए स्थान पर जाते हैं, वहां का रास्ता तक ठीक नहीं है. वहीं जब परिवार रास्ता न होने के कारण जिस खेत से जाते हैं तो वह खेत वाला अपशब्द कहता है, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है.

महज आश्वासन दे रहा प्रशासन
प्रशासन से जब ईटीवी भारत ने बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि कई बार रास्ते को लेकर प्रयास किया गया. प्रशासन का कहना है कि जल्दबाजी के चलते वह जमीन शहीद स्मारक के लिए आवंटन कर दी गई थी, जहां पर रास्ता जाने के लिए नहीं है. कई बार रास्ते के लिए जिस किसान का खेत पड़ता है, उससे बात की गई लेकिन वह रास्ता देने के लिए राजी नहीं है. हालांकि प्रशासन का कहना है कि परिवार जनों को शहीद का स्मारक बनाने के लिए दूसरी जगह देने के लिए सरकार बाध्य है, लेकिन परिवारीजन मानने को तैयार नहीं है.

इसे भी पढ़ें- मोहब्बत को सलाम : पत्नी की याद में फौजी पति ने बनवा दिया मंदिर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.