मैनपुरीः जिले में 7 दिन पूर्व हुई युवती की मौत के बाद अब बृहस्पतिवार को शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृतका की मां ने शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराने की तहरीर दी थी. दरअसल, बेवर थाना क्षेत्र के चौकी नवीगंज में सात दिन पूर्व एक 22 वर्षीय युवती की मौत हो गयी थी. जिसके बाद परिजनों ने रात में ही उसके शव को कब्रिस्तान में दफन कर दिया था.
इसे भी पढ़ें-हुश्न के परदे में चलता था नशे का कारोबार, 8 महिलाएं गिरफ्तार
नवीगंज निवासी कुतुबुद्दीन की 22 वर्षीय पुत्री तबस्सुम उर्फ निशा ने किन्ही कारणों के चलते 12 मई की रात आठ बजे घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. परिजनों को जब जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव को रात में ही नवीगंज स्थित कब्रिस्तान में दफना दिया. दो दिन पूर्व मृतका की मां सिम्मी द्वारा पुलिस को दी गयी तहरीर में शव को कब्र से निकालकर पोस्टमॉर्टम कराये जाने की मांग की गई. प्रशासनिक अनुमति मिलने के बाद बृहस्पतिवार को नायब तहसीलदार भोंगाव सोनू बघेल व प्रभारी निरीक्षक चौकी प्रभारी मय पुलिसबल के कब्रिस्तान पहुंचे और शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.