मैनपुरी : भोगांव थाना क्षेत्र के ग्राम नगला हीरे में रहने वाली एक लड़की ने रविवार को फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिक को दी गई शिकायत में लड़की की मां ने आरोप लगाया है कि गांव का एक दबंग ने लड़की का घर निकलना दूभर कर दिया था. रविवार को आरोपी ने घर में घुसकर उसके साथ बदसलूकी की. इससे परेशान होकर उनकी बेटी ने फांसी लगा ली. मैनपुरी के एसपी कमलेश दीक्षित ने बताया कि शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है. तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल को तैनात किया गया है.
थाना कोतवाली में दर्ज एफआईआर के अनुसार, भोगांव थाना क्षेत्र के गांव नगला हीरे लड़की (16 साल) एक इंटर कॉलेज के क्लास 11 में पढ़ती थी. उसे काफी दिनों से गांव का एक दबंग संडे यादव परेशान कर रहा था. लड़की की मां ने बताया कि पिछले लगभग 15 दिन से स्कूल आते-जाते समय आरोपी उसका पीछा करता था और मौका पाकर छेड़छाड़ करता था. लड़की ने छेड़खानी के बारे में अपनी मां और बहन को जानकारी दी थी. लोकलाज के कारण घरवालों ने यह बात किसी को नहीं बताई. छात्रा की मां ने आरोप लगाया कि पिछले रविवार को दोपहर के समय जब उनकी बेटी घर के बाथरूम में नहा रही थी, तभी आरोपी उसके घर में घुस आया. आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ की. शोर सुनकर जब महिला बाहर आई तो आरोपी वहां से भाग गया. इस घटना के बाद छात्रा डिप्रेशन में चली गई. रविवार रात छात्रा ने घर के छत पर टीनशेड में जाकर फांसी लगाकर जान दे दी.
मैनपुरी के एसपी कमलेश दीक्षित ने बताया कि लड़की के पिता की भी कुछ दिन पहले मौत हुई थी. उसकी मां की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज किया गया है. लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घटना के बाद गांव में तनाव है, इस कारण वहां पुलिस बल को भी तैनात किया गया है.
पढ़ें : मैनपुरी में 25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ा