मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के देवरिया में हुए 6 लोगों की हत्या (Deoria Murder Case) मामले में अखिलेश यादव का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि 6 लोगों की हत्या कर दी गई. इसका अगर कोई दोषी है तो वह प्रदेश सरकार है. भारतीय जनता पार्टी इस घटना के बाद भी लाभ लेना चाहती है. अगर सरकार इन हत्याओं का लाभ लेगी तो प्रदेश में अन्याय होगा.
-
"सबसे ज्यादा जातिवादी अगर कोई पार्टी है तो वो भारतीय जनता पार्टी है। उस घटना में भी राजनीतिक लाभ लेना चाहती है जब पूरी की पूरी गलती भारतीय जनता पार्टी की सरकार की है। कोई पूछे जाकर जो परिवार था उसने कितनी बार दरखास्त की, न्याय क्यों नहीं मिला? कोई न्याय न देने के लिए जिम्मेदार है… pic.twitter.com/rwiKEJqhSz
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">"सबसे ज्यादा जातिवादी अगर कोई पार्टी है तो वो भारतीय जनता पार्टी है। उस घटना में भी राजनीतिक लाभ लेना चाहती है जब पूरी की पूरी गलती भारतीय जनता पार्टी की सरकार की है। कोई पूछे जाकर जो परिवार था उसने कितनी बार दरखास्त की, न्याय क्यों नहीं मिला? कोई न्याय न देने के लिए जिम्मेदार है… pic.twitter.com/rwiKEJqhSz
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 9, 2023"सबसे ज्यादा जातिवादी अगर कोई पार्टी है तो वो भारतीय जनता पार्टी है। उस घटना में भी राजनीतिक लाभ लेना चाहती है जब पूरी की पूरी गलती भारतीय जनता पार्टी की सरकार की है। कोई पूछे जाकर जो परिवार था उसने कितनी बार दरखास्त की, न्याय क्यों नहीं मिला? कोई न्याय न देने के लिए जिम्मेदार है… pic.twitter.com/rwiKEJqhSz
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 9, 2023
मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि देवरिया हत्याकांड में सबसे ज्यादा जिम्मेदार भारतीय जनता पार्टी है."वह ऐसी कोई बात नहीं बोलना चाहते हैं कि कोई माहौल बिगड़ जाए. लेकिन यह बात आप लोगों को स्वीकार करनी पड़ेगी सबसे ज्यादा जातिवादी किसी पार्टी में है तो वह भारतीय जनता पार्टी है". भारतीय जनता पार्टी इस घटना के बाद भी लेना चाहती है. परिवार ने न्याय के लिए कई बार दरखास्त दी थी. इसके बाद भी परिवार को न्याय नहीं मिला.
देश के 5 राज्यों में चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. यह चुनाव लोकसभा चुनाव 2024 के पहले एक सेमीफाइनल के तौर पर होगा. पूरे देश में समाजवादी पार्टी का संगठन भारतीय जनता पार्टी को हराने का काम करेगी. कानपुर में किसान की आत्महत्या से हुई मौत को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आशु दिवाकर के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. वह घटना एक सीधे-साधे किसान के साथ धोखा हुआ है. एक सीधे-साधे किसान से जमीन खरीदी कर एक चेक दे दिया गया. चेक में कुछ लिखने में गड़बड़ी हो गई. जिसकी वजह से 6 करोड़ का चेक वापस लेकर फाड़ दिया गया. कानून व्यवस्था में जीरो टॉलरेंस की बात को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम खुद पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष को बचा रहे हैं. उस परिवार को क्या न्याय मिलेगा ?
शिवपाल यादव द्वारा मैनपुरी लोकसभा चुनाव 2024 में डिंपल यादव को लड़ाए जाने की बात पर अखिलेश यादव ने कहा कि इसमें क्या खराब बात है. पार्टी तय करेगी कि यहां से समाजवादी पार्टी से कौन लड़ेगा. इजरायल और हमास के आतंकियों के बीच हो रहे युद्ध को लेकर कहा कि दुनिया को पता नहीं क्या हो गया है. कहीं रसिया यूक्रेन में घुस गया है, यहां एक ही रात में क्या से क्या हो गया. दुनिया में अगर इस तरीके की चीजें होंगी तो एक देश दूसरे देश के मुकाबले खड़े हो जांएगे. उन्होंने कहा कि वह इजराइल और हमास के सवाल पर कोई जवाब नहीं दे सकते हैं. सरकार जो निर्णय लेना चाहती है ले. लेकिन बस वार न हो. जातिगत जनगणना को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी जातिगत जनगणना को स्वीकार नहीं करेगी.