मैनपुरीः भोगांव थाना क्षेत्र में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना बीलो मैनपुरी मार्ग पर अहिरवां गांव के पास का है. जहां सड़क के किनारे बनी कोठरी में युवक का शव मिला. मृतक की पहचान वेद प्रकाश के रूप में हुई है. मृतक युवक वेद प्रकाश अहिरवां गांव का ही रहने वाला बताया जा रहा है. बताया जा रहा है एक दिन पहले युवक गांव के बच्चों के साथ क्रिकेट खेलने गया था. लेकिन वह घर वापस नहीं लौटा था. परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाया है.
युवक का शव बरामद
अहिरवां गांव के पास ही मैनपुरी मार्ग पर एक कोठरी में युवक का शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान वेद प्रकाश के रूप में हुई है. जो मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रहे थे. बताया जा रहा है युवक शराब पीने का आदि था. कभी-कभी बिना बताए ही वो घर से चला जाता था. इसी के चलते जब युवक रात में घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने कुछ पता नहीं किया. लेकिन दूसरे दिन उसका शव बरामद किया गया.
बच्चों ने देखा युवक का शव
युवक का शव गांव के ही बच्चों ने उस वक्त देखा, जब वो खेलने के लिए मैदान में गये थे. जब बच्चों ने कोठरी में झांकर देखा तो उसमें युवक को शव देखा, जिसके बाद परिजनों को जानकारी दी गई.
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
परिजनों की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या करने के बाद उसका शव खंडहर में लाकर फेंका गया. क्षेत्राधिकारी भोगांव अमर बहादुर सिंह ने बताया कि शव की सूचना मिली है, शव के पास ही शराब की बोतल बरामद की गई है. सीओ ने बताया पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.