मैनपुरी: जनपद में शुक्रवार को सड़क के किनारे किचड़ में सना शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव की पहचान उदयवीर के रूप में हुई. परिजनों ने थाने में तैनात एक मुंशी पर हत्या का आरोप लगाया है. हालांकि पुलिस प्रथम दृष्ट्या इसे एक्सीडेंट मान रही है.
जानकारी के अनुसार, उदयवीर ने थाने में तैनात मुंशी ताराचंद के साथ मिलकर ढाबे पर शराब पी थी. जिसके बाद मुंशी थाने में वापस चला गया, लेकिन उदयवीर बाइक से अपने घर के लिए निकल गया. गांव से दो-तीन किलोमीटर पहले किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी.
यह भी पढ़ें: लखनऊ: किशोरी को कार सवार बदमाशों ने अगवा कर 3 घंटे बाद छोड़ा, तीन गिरफ्तार
जिसके चलते बाइक से नीचे गड्ढे में जा गिरा और कीचड़ में पड़े हुए उसकी मौत हो गई. वहीं, उदयवीर के परिजनों ने थाने में तैनात मुंशी ताराचंद हत्या का आरोप लगाया है. उदयवीर की पत्नी पीआरडी में बिछवा में तैनात है.
उदयवीर के परिजनों ने थाने में तैनात मुंशी पर इस हत्या में मिले होने का आरोप लगाया है. हालांकि पुलिस प्रथम दृष्ट्या एक्सीडेंट मान रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ओम प्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक