ETV Bharat / state

मैनपुरी में दोस्त ही निकले कातिल, माफी मांगने के बहाने किया था कत्ल - मैनपुरी की ताजी न्यूज

मैनपुरी में दोस्त ही दोस्त का कातिल निकला. पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

etv bharat
etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 26, 2023, 1:47 PM IST

मैनपुरीः जिले की पुलिस ने आकाश हत्याकांड का खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक आकाश का कातिल कोई और नहीं बल्कि उसका दोस्त है. पुलिस ने दो आरोपियों में एक को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

मामला दन्नाहर थाना क्षेत्र के गांव बटरौली के पास से जुड़ा था. वहां बीती 14 अगस्त को आकाश का शव गांव नगला पुनी के खेतों में संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला था. जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी गला दबाकर हत्या की बात सामने आई थी. बीती 19 अगस्त को मृतक आकाश के पिता सुघर सिंह ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई थी.

पुलिस ने इसके लिए तीन टीमों का गठन किया था. जांच टीम ने संदेह के आधार पर गांव के ही नितिन को पूछताछ के लिए उठाया था तो उसने पुलिस की पूछताछ से टूटकर घटना का खुलासा कर दिया. उसने बताया कि उसने और उसके साथी विवेक ने आकाश को शराब पिलाकर उसकी गला घोट कर हत्या कर दी.

आरोपियों ने बताया कि आकाश और उनका मकान आमने-सामने है. वे आकाश की महिला परिजनों से फोन पर बात किया करते थे. इसका पता आकाश को चल गया था. इस बात को लेकर दो दिन पहले आकाश से दोनों की कहासुनी भी हो गई थी. आकाश ने दोनों को जेल भिजवाने की धमकी दी थी. बीती 12 अगस्त को वह खेत जा रहा था, तभी पहले उससे माफी मांगी और फिर उसे शराब के नशे में धुत कर डाला. इसके बाद मौका पाकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. लाश को ठिकाने लगाकर वे भाग निकले.


पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि हत्याकांड की जांच में विवेक व नितिन के नाम प्रकाश में आए थे. उनकी तलाश पुलिस तेजी के साथ कर रही थी. आज मुखबिर की सूचना पर पुलिस को सफलता मिली और पुलिस नें नितिन को दबोचकर जेल भेज दिया. उसके दूसरे साथी विवेक की तलाश हो रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.


मैनपुरीः जिले की पुलिस ने आकाश हत्याकांड का खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक आकाश का कातिल कोई और नहीं बल्कि उसका दोस्त है. पुलिस ने दो आरोपियों में एक को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

मामला दन्नाहर थाना क्षेत्र के गांव बटरौली के पास से जुड़ा था. वहां बीती 14 अगस्त को आकाश का शव गांव नगला पुनी के खेतों में संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला था. जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी गला दबाकर हत्या की बात सामने आई थी. बीती 19 अगस्त को मृतक आकाश के पिता सुघर सिंह ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई थी.

पुलिस ने इसके लिए तीन टीमों का गठन किया था. जांच टीम ने संदेह के आधार पर गांव के ही नितिन को पूछताछ के लिए उठाया था तो उसने पुलिस की पूछताछ से टूटकर घटना का खुलासा कर दिया. उसने बताया कि उसने और उसके साथी विवेक ने आकाश को शराब पिलाकर उसकी गला घोट कर हत्या कर दी.

आरोपियों ने बताया कि आकाश और उनका मकान आमने-सामने है. वे आकाश की महिला परिजनों से फोन पर बात किया करते थे. इसका पता आकाश को चल गया था. इस बात को लेकर दो दिन पहले आकाश से दोनों की कहासुनी भी हो गई थी. आकाश ने दोनों को जेल भिजवाने की धमकी दी थी. बीती 12 अगस्त को वह खेत जा रहा था, तभी पहले उससे माफी मांगी और फिर उसे शराब के नशे में धुत कर डाला. इसके बाद मौका पाकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. लाश को ठिकाने लगाकर वे भाग निकले.


पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि हत्याकांड की जांच में विवेक व नितिन के नाम प्रकाश में आए थे. उनकी तलाश पुलिस तेजी के साथ कर रही थी. आज मुखबिर की सूचना पर पुलिस को सफलता मिली और पुलिस नें नितिन को दबोचकर जेल भेज दिया. उसके दूसरे साथी विवेक की तलाश हो रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.


ये भी पढ़ेंः Watch Video: शिक्षिका ने समुदाय विशेष के बच्चे को टेबल याद नहीं करने पर दूसरे बच्चों से लगवाए चाटें, वीडियो वायरल

ये भी पढे़ंः स्वामी प्रसाद मौर्या का बड़ा बयान, भारत न कभी हिन्दू राष्ट्र था और न कभी होगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.