मैनपुरी: जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र में खेतों के पास झाड़ियों में 24 जून को प्रेमी युगल का शव मिला था. यह दोनों 20 जून से गायब थे. वहीं, जिस दिन दोनों का शव मिला, उसी दिन लड़की की बारात आने वाली थी. एडिशनल एसपी ने रविवार को इसका खुलासा किया.
क्या है पूरा मामला
- बीते दिनों अपने प्रेमी से मिलने के लिए शौच के बहाने लड़की गांव के बाहर पहुंची.
- कुछ देर बाद लड़की का प्रेमी भी वहां पहुंच गया.
- जब लड़की घर से बाहर निकली तो उसके भाई पारस ने उसे देख लिया.
- काफी समय बीत जाने के बाद जब लड़की नहीं लौटी तो इसकी सूचना चचेरे भाई मोहित को दी.
- मोहित ने परिवार के चार लोगों को अपने साथ लेकर प्रेमी युगल को ढूंढने के लिए निकल गया.
हत्या के बाद फरार हुए सभी आरोपी
- लड़का-लड़की को आपत्तिजनक स्थिति में देख कर पांचों भाई आग बबूला हो उठे.
- हाथ में डंडा लिए हुए दो भाईयों ने लड़की को दौड़ाकर पकड़ लिया.
- तीन लड़कों ने लड़के को दौड़ा लिया और डंडों से पीट-पीटकर दोनों की हत्या कर दी.
- हत्या करने के बाद दोनों का शव वहीं छोड़कर पांचों गांव में आ गए.
- परिवार के साथ पांचो भाई लड़की को ढूंढने लगे.
- झाड़ियों में पड़े हुए शवों से जब दुर्गंध आने लगी तो यह सभी फरार हो गए.
- यहीं से पुलिस का शक प्रारंभ हुआ.
पुलिस ने मोहित और विपिन, जो कि लड़की के रिश्ते में चचेरे भाई हैं. इनको गिरफ्तार कर लिया है. इनकी निशानदेही पर डंडे बरामद कर लिए हैं. हत्या में शामिल तीन आरोपी अभी फरार हैं. जल्द ही इन्हें गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा.
- ओपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक