मैनपुरी : शहर के पंजाबी कॉलोनी निवासी एक शख्स कुछ दिन से बीमार चल रहे थे. उनका पिछले 10 दिनों से घर पर ही इलाज चल रहा था. उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज लाया गया. इलाज के दौरान तेजेंद्र की मौत हो गई.
व्यक्ति के मौत का कारण सस्पेक्टेड था. डाक्टरों ने मृतक की जांच कराने को लेकर शव परिजनों को नहीं दिया. मंगलवार को मृतक के जांच रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई.
मृतक के परिजनों को किया गया क्वारंटाइन
मृतक के परिजन सहित 10 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं और उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया है. प्राथमिक उपचार के लिए जिले के इमरजेंसी में व्यक्ति को लाया गया था. व्यक्ति की जांच करने वाले सभी डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है.
पैथोलॉजी कर दी गई सील
व्यक्ति ने जिस पैथोलॉजी में जांच करायी थी प्रशासन ने उसको भी सील कर दिया है. जिन मेडिकल स्टोर से व्यक्ति ने दवा खरीदी थी उनको बंद करा दिए गए हैं. सभी के सैंपल लेकर उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया है.
प्रशासन ने की अपील
स्थानीय प्रशासन का कहना है कि समय रहते परिजन यदि व्यक्ति की बीमारी की जानकारी से अवगत करा देते तो शायद उसको बचाया जा सकता था. मैनपुरी प्रशासन ने जनपद वासियों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति बीमारी से ग्रस्त है तो उसको छुपाएं नहीं प्रशासन को अवगत कराएं. प्रशासन द्वारा उसका बेहतर इलाज कराया जाएगा.