मैनपुरी: मैनपुरी लोकसभा सीट सेभारतीय नवोदय पार्टी के प्रत्याशीरविंद्र सिंह कटार भैंसा गाड़ी से नामांकन करने जिला मुख्यालयपहुंचे. प्रत्याशी की इस अनोखी पहल को देखकर हर कोई दंग रहा गया. ज्ञात हो कि मैनपुरी लोकसभी सीट पर तीसरे चरण में मतदान होना है. 28 मार्च से यहां नामांकन शुरू हुआ है.
दरअसल लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के तरह-तरह के कारनामे चर्चा का विषय बने हुए हैं. कुछ इसी तरह का कारनामा मैनपुरी लोकसभा सीट पर नामांकन करने पहुंचे एक प्रत्याशी द्वारा देखने को मिला. भैंसा गाड़ी पर सवार होकरभारतीय नवोदय पार्टी केराष्ट्रीय अध्यक्ष और मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रविंद्र सिंह कटार नामांकन करने जिला मुख्यालय पहुंचे, जहां उनको देखने वालों की भीड़ जमा हो गई.
नामांकन करने पहुंचे भारतीय नवोदय पार्टी के प्रत्याशी रविंद्र सिंह कटार ने लग्जरी गाड़ियों का काफिला न लेकर भैंसा गाड़ी का प्रयोग किया. वहीं नामांकन प्रक्रिया पूरी करने के बादरविंद्र सिंह कटार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यह गरीबों की पार्टी है और येबैल ही किसानों के सबसे प्रिय होतेहैं,जो कि दुख-सुख में हम सब कासाथ देते हैं.
ज्ञात हो कि मैनपुरी लोकसभा सीट से मुलायम सिंह यादव मैदान में हैं. मुलायम सिंह यादव ने अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया है. वहीं 28 मार्च से शुरू हुईनामांकन प्रक्रिया में अब तककुल पांचनामांकन पूर्ण किए जा चुके है.