मैनपुरी: प्रदेश के कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह (Cabinet Minister Jaiveer Singh) ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों के स्वास्थ के लिए काफी सतर्क और अच्छी से अच्छी सुविधाएं मुहैया करा रही है. सरकार हर समय अच्छी सुविधा देने के लिए काम कर रही है. कोरोना काल में भी सरकार ने बहुत सुविधाएं दी. शनिवार को मैनपुरी पहुंचे केबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और महिला अस्पताल में बर्न यूनिट और डायलिसिस सेंटर की शुरुआत की.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार ने मैनपुरी में 2006 में कैंसर यूनिट कराई थी. सीएमएस वालों ने यह रिपोर्ट दी है कि सारी मशीनें सैफई चली गईं. मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की नीति है कि हर गरीब को नि:शुल्क रूप से बेहतरीन चिकित्सक प्रदान कर सके. इन दोनों यूनिट के शुरु होना जिले के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. अब यहां के लोगों को आगरा या सैफई नहीं जाना पड़ेगा.
इसे भी पढ़ेंः गोरखपुर में सीएम योगी की सुरक्षा में लापरवाही, इंस्पेक्टर समेत आठ पुलिसकर्मी सस्पेंड
उन्होंने कहा कि आज से 15 रोगियों का डायलेसिस का उपचार यहीं होगा. यहां की जनता को पीएम मोदी और सीएम योगी को इस काम के लिए बधाई देनी चाहिए. योगी और मोदी हर जिले में मेडिकल कॉलेज दे रहे हैं. प्रदेश में हुए दंगों को लेकर मंत्री ने कहा कि यह एक साजिश है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप