ETV Bharat / state

मैनपुरी में चोरों के हौसले बुलंद, बाइक चोरी करने से मना करने पर सिक्योरिटी गार्ड के मारी गोली

मैनपुरी में बाइक चोरी करने आए चोरों ने सिक्योरिटी गार्ड के गोली मार दी. गोली लगने से सिक्योरिटी गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे सैफई ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.

etv bharat
शहर कोतवाली थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Jan 6, 2023, 12:39 PM IST

चोरों ने सिक्योरिटी गार्ड को मारी गोली

मैनपुरीः जिले में चोरों को हौसले बुलंद हैं. ये लोग आए दिन कहीं न कहीं चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं. कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार को बाइक चोरी करने आए चोरों ने सिक्योरिटी गार्ड को गोली मार दी. गोली सिक्योरिटी गार्ड की जांघ में लगी, जिससे सिक्योरिटी गार्ड बुरी तरह से घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों हालत गंभीर देखते हुए उसे सैफई ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.

पुलिस के मुताबिक, 'शहर कोतवाली थाना क्षेत्र से कुछ दूर चंदेश्वर रोड पर एक जिम संचालित है. यहां गाड़ियों की देखरेख के लिए एक व्यक्ती रखा गया है. गुरुवार शाम करीब सात बजे तीन युवक गाड़ी पर आकर बैठ गए. गाड़ियों के हैंडल को हिलाने लगे, तो सिक्योरिटी गार्ड ने उसे रोका कि आप गाड़ियों को क्यों हिलाडुला रहे हो. सिक्योरिटी गार्ड के इतना बोलते ही उन तीनों बाइक चोरों ने सिक्योरिटी गार्ड के ऊपर गोली चला दी. गोली सिक्योरिटी गार्ड के जांघ में लग गई और वह बुरी तरह घायल हो गया. घायल की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई, जिसे आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया. गंभीर हालत को देखते हुए जिला चिकित्सकों ने उसे सैफई रेफर कर दिया'.

वहीं, चश्मदीद का कहना कि 'यह गोली लगने से घायल हुआ व्यक्ति सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है. अज्ञात तीन लोक आए, जिन्होंने बाइक में चाबी लगानी शुरु कर दी. उसे जब शक हुआ कि यह लोग बाइक चोर हैं, तो उसने टोका. यह तीनों चोर बाइक से आए थे. एक चोर को सिक्योरिटी गार्ड ने पकड़ने की कोशिश की, तब तक दूसरे ने उस पर गोली चला दी. पहला करतूस नहीं चला, तो उसने दूसरा डालकर चला दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया'.

सीओ सिटी संतोष कुमार ने बताया कि 'चंदेश्वर रोड पर जिम है, जिस पर दीपक कुमार सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है. वहां पर कुछ अज्ञात चोर मोटरसाइकिल का लॉक तोड़ रहे थे. उसके द्वारा मना करने पर अज्ञात चोरों ने उस पर फायर कर दिया. गोली उसके जांघ में जाकर लगी. घायल लड़का मैनपुरी के देवपुरा का रहने वाला है, जिसे जिला अस्पताल लाया गया था. उसे गंभीर अवस्था में सैफई रेफर कर दिया गया. हमले की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है जल्द ही कार्रवाई होगी'.

पढ़ेंः मथुरा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो गिरफ्तार

चोरों ने सिक्योरिटी गार्ड को मारी गोली

मैनपुरीः जिले में चोरों को हौसले बुलंद हैं. ये लोग आए दिन कहीं न कहीं चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं. कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार को बाइक चोरी करने आए चोरों ने सिक्योरिटी गार्ड को गोली मार दी. गोली सिक्योरिटी गार्ड की जांघ में लगी, जिससे सिक्योरिटी गार्ड बुरी तरह से घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों हालत गंभीर देखते हुए उसे सैफई ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.

पुलिस के मुताबिक, 'शहर कोतवाली थाना क्षेत्र से कुछ दूर चंदेश्वर रोड पर एक जिम संचालित है. यहां गाड़ियों की देखरेख के लिए एक व्यक्ती रखा गया है. गुरुवार शाम करीब सात बजे तीन युवक गाड़ी पर आकर बैठ गए. गाड़ियों के हैंडल को हिलाने लगे, तो सिक्योरिटी गार्ड ने उसे रोका कि आप गाड़ियों को क्यों हिलाडुला रहे हो. सिक्योरिटी गार्ड के इतना बोलते ही उन तीनों बाइक चोरों ने सिक्योरिटी गार्ड के ऊपर गोली चला दी. गोली सिक्योरिटी गार्ड के जांघ में लग गई और वह बुरी तरह घायल हो गया. घायल की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई, जिसे आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया. गंभीर हालत को देखते हुए जिला चिकित्सकों ने उसे सैफई रेफर कर दिया'.

वहीं, चश्मदीद का कहना कि 'यह गोली लगने से घायल हुआ व्यक्ति सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है. अज्ञात तीन लोक आए, जिन्होंने बाइक में चाबी लगानी शुरु कर दी. उसे जब शक हुआ कि यह लोग बाइक चोर हैं, तो उसने टोका. यह तीनों चोर बाइक से आए थे. एक चोर को सिक्योरिटी गार्ड ने पकड़ने की कोशिश की, तब तक दूसरे ने उस पर गोली चला दी. पहला करतूस नहीं चला, तो उसने दूसरा डालकर चला दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया'.

सीओ सिटी संतोष कुमार ने बताया कि 'चंदेश्वर रोड पर जिम है, जिस पर दीपक कुमार सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है. वहां पर कुछ अज्ञात चोर मोटरसाइकिल का लॉक तोड़ रहे थे. उसके द्वारा मना करने पर अज्ञात चोरों ने उस पर फायर कर दिया. गोली उसके जांघ में जाकर लगी. घायल लड़का मैनपुरी के देवपुरा का रहने वाला है, जिसे जिला अस्पताल लाया गया था. उसे गंभीर अवस्था में सैफई रेफर कर दिया गया. हमले की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है जल्द ही कार्रवाई होगी'.

पढ़ेंः मथुरा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.