मैनपुरीः जनपद में थाना कोतवाली क्षेत्र के श्रृंगार नगर निवासी मदन चौहान बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष थे. इटावा रोड काकन के पास पेट्रोल पंप पर 4 साल पूर्व मदन चौहान और उनके सेल्समैन जय कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस दौरान हत्यारे लाइसेंसी असलाह लूटकर ले गए.
हत्याकांड का मुकदमा थाना दन्नाहार में दर्ज कराया गया था. उसके बाद दिनांक 6 नवंबर 2020 को शाम के समय पूर्व जिलाध्यक्ष मदन चौहान का पुत्र शिवम चौहान की कार रेलवे स्टेशन के सामने अज्ञात बदमाशों द्वारा करीब 30 से 35 राउंड गोलियां बरसाई गई. कार में सिर्फ हरविंद्र सिपाही मौजूद थे. गोली लगने से वह घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. घटना के संबंध में थाना कोतवाली में हत्या का मामला दर्ज करवाया गया.
इसे भी पढ़ें- गुनाहों का 'मुख्तारनामा', जानिए...हिस्ट्रीशीट नंबर-16 बी में दर्ज जुर्म की दास्तां...
दोनों घटनाओं में मुख्य अभियुक्त आशु गौर लंबे अरसे से फरार चल रहा था. देर रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की. इस दौरान दो अभियुक्तों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई के दौरान दोनों अभियुक्तों को गोली लगी और वह घायल हो गए, जिनको पुलिस ने गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने बताया कि 4 साल के बाद आरोपी पकड़ा गया है. अपर मुख्य सचिव द्वारा एक लाख का इनाम दिया गया है. एक वांछित अपराधी है, जिसको जल्द ही सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.