मैनपुरी: पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में मैनपुरी में वोटिंग के दौरान जिले की लालपुर एक प्रत्याशी ने फायरिंग की थी. जिसके बाद पुलिस ने गम्भीरता से लेते हुए इस मामले की जांच शुरू की थी. जांच के दौरान इस घटना के लिए हथियार पहुंचाने वाले आरोपी भी सामने आये. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में एक स्कूल के प्रधानाचार्य सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.
असलहे के साथ लाखों का कैश बरामद
गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक फैक्ट्री मेड राइफल, अवैध तमंचा और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस को आरोपियों के पास से 2 लाख 81 हजार रुपये कैश भी बरामद हुए हैं. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह सस्ते दामों में कारतूस और असलहा खरीदते थे और उनको महंगे दामों में बेचा करते थे.
जानें पूरा मामला
जिले के दन्नाहर थाना क्षेत्र अंतर्गत लालपुर सथनी गांव में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के दौरान 19 अप्रैल को मतदान हुआ था. इस दौरान दो प्रत्याशी आपस में भीड़ गये थे. इस दौरान मतदान केंद्र पर फायरिंग की गई थी. जिससे वोटर भयभीत हो गए. वहीं मतदान कर्मियों ने कमरे के अंदर खुद को बंद करके अपनी जान बचाई. फायरिंग के बाद वोटर इतने भयभीत हो गए कि थे कि वह वोट डालने के लिए नहीं आ रहे थे. सूचना पर पुलिस और प्रशासन ने वोटरों को विश्वास में लिया, जिसके बाद इस बूथ पर पुनः मतदान प्रारंभ हो सका. इसके बाद घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों के खिलाफ थाना दन्नाहार में मामला दर्ज किया था. जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों राजीव, बिट्टू और मुकेश को विद्यालय परिसर से गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें- मैनपुरी में BDC प्रत्याशी की गला रेतकर हत्या