महोबा: जनपद में हल्की बूंदाबांदी के बीच बादलों से निकली तड़तड़ाहट भरी बिजली से महिला बुरी तरह झुलस गई. परिजनों द्वारा महिला को जिला अस्पताल के भर्ती कराया गया जहां महिला की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
आकाशीय बिजली की चपेट में आयी महिला:
- मामला श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र का है.
- जहां 38 वर्षीय मीरा देवी अपने खेत में काम कर रही थी.
- अचानक बिजली कड़की और खलियान में जा गिरी जिसमे महिला बिजली की चपेट के आ गई.
- परिजनों ने महिला को आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
- जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.
- मौत खबर सुन परिजनों में कोहराम मच गया.
तिन्दोली गांव से महिला जिला अस्पताल में लाई गई थी जिसकी मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई है. शव पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चरी में रखा दिया गया है.
डॉ. रोहित सोनकर,जिला अस्पताल महोबा