महोबा: प्रभारी मंत्री डॉ. जीएस धर्मेश ने जिला महिला अस्पताल का उद्घाटन किया. इस अस्पताल को आधुनिक सुविधाओं से लैस बनाया गया है. दो मंजिला इस बिल्डिंग में लिफ्ट की सुविधा भी है. इसके अलावा इसमें दो प्राइवेट वार्ड भी बनाए गए हैं. इस बिल्डिंग को सात करोड़ 39 लाख की लागत से तैयार किया गया है.
डॉ. जीएस धर्मेश ने बताया कि महिला जिला अस्पताल के लिए दो हजार तीन सौ सत्तर स्वायर मीटर एरिया में यह बिल्डिंग बनकर तैयार हुई है, जिसमे फीमेल हॉस्पिटल, रैन बसेरा और बाउंड्री बाल को बनाया गया है. उद्घाटन समारोह में क्षेत्रीय विधायक और सदर विधायक की गैर मौजूदगी कहीं न कहीं पार्टी को सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर रही है. जब इस मामले में प्रभारी मंत्री से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शायद स्वास्थ्य खराब होगा या फिर कोई और वजह होगी इसलिए सदर विधायक नहीं आ सके.
कोविड-19 को लेकर समीक्षा बैठक
बैठक में डीएम अवधेश कुमार तिवारी ने प्रभारी मंत्री को जनपद में कोविड 19 से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा की गयी तैयारियों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कोरोना के 326 पॉजिटिव केस आये हैं, जिनमें से 281 लोग पूर्ण रूप से सही होकर डिस्चार्ज कर दिए गए हैं. जिले में मात्र तीन लोगों की कोरोना से जान गई है. जनपद में इस समय मात्र 45 कोविड केस ही एक्टिव हैं.
उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशों का उल्लंघन करने पर अब तक चालानों के माध्यम से 21.16 लाख रुपये की वसूली की जा चुकी है. बिना मास्क के पाए जाने पर 10403 लोगों के चालान किये गए हैं. समीक्षा के बाद प्रभारी मंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार यह कतई नहीं चाहती कि चालानों के माध्यम से धन की वसूली की जाए, परंतु लोगों द्वारा कोरोना के प्रति सजगता न बरती जाने के कारण यह चालान किये गए हैं.
पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत ने कहा कि शहर में जहां-तहां जलभराव की समस्या है उसका निदान कराया जाए और व्यापारियों के भी एंटीजेन टेस्ट कराये जाएं. भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर ने कहा कि कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए.