महोबा: केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति सोमवार को महोबा पहुंची. इस दौरान एनआईसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुईं. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम के तहत कोरोना काल में पूर्णतः निराश्रित बच्चों की मदद को हाथ बढ़ाते हुए बड़ी मदद की घोषणा की है. इसके तहत महोबा जिले के दो बच्चों को केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने योजना का लाभ दिया.
केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम का उद्देश्य है कि उन बच्चों की पढ़ाई और स्वास्थ्य की देखभाल की जाए, जिन बच्चों ने कोरोना काल में अपने माता पिता को खोया है. ऐसे में महोबा जिले के पूर्णतया निराश्रित हो चुके दो बच्चों को प्रधानमंत्री केयर फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत एक पासबुक, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत हेल्थ कार्ड का तोहफा दिया है. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भरोसा दिया कि सरकार ऐसे बच्चों को पढ़ाई में मदद करेगी ताकि वो आत्मनिर्भर बन सकें.
यह भी पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह की पुण्यतिथि आज, लोगों ने श्रद्धांजलि देकर किया याद
बता दें कि पीएम मोदी द्वारा निराश्रितों की मदद का सीधा प्रसारण देखकर बृद्ध दादा दादी अपने आंसू नहीं रोक सके. साथ ही केन्द्रीय मंत्री ने दोनों बुजुर्गों को सांत्वना देते हुए बच्चों को हर सम्भव मदद का भरोसा दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप