महोबाः जिले में एक के बाद एक सरेआम मारपीट के लगातार दो वीडियो वायरल होने से कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. जहां एक वीडियो में कुछ दबंग स्कूल से घर लौट रहे छात्रों की पिटाई करते नजर आ रहे हैं, तो दूसरे वायरल वीडियो में कुछ दबंग एक घर मे घुसकर मकान मालिक के साथ जमकर मारपीट करते नजर आ रहे हैं. वायरल हो रहे वीडियो के बारे में पुलिस द्वारा वीडियो की जांच कर कार्रवाई की बात कही जा रही है. लेकिन दबंगई के दोनों वीडियो जिले में चर्चा का विषय बने हुए हैं.
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
महोबा जिले में वायरल हो रहे दो वीडियो चर्चा का विषय बने हुए हैं. पहला वीडियो महोबा जिला मुख्यालय के नरसिंहकुटी मन्दिर के पास का बताया जा रहा है. इस वीडियो में स्कूल से घर लौट रहे छात्रों को दबंगों ने रास्ते मे रोककर जमकर पिटाई कर दी. वीडियो में साफ देखा जा सकता है, कि किस तरीके से दबंग छात्र का सर पकड़कर लात घूंसों से सरेआम पिटाई कर रहे हैं. वहीं दूसरा वीडियो रामकथा मार्ग का बताया जा रहा है. जिसमे कुछ दबंग घर का दरवाजा तोड़ कर घर के अन्दर घुसकर मकान मालिक के साथ जमकर मारपीट कर रहे हैं.
महिलाओं के साथ भी अभद्रता
दबंग घर में मौजूद महिला से भी अभद्रता करते नजर आ रहे हैं. वहीं पूरे मामले में पुलिस ने पीड़ित छात्र की तहरीर के आधार पर वीडियो की जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है. लेकिन जिस तरीके मारपीट ये दो वीडियो जिले में वायरल हो रहे हैं, इससे कहीं न कहीं महोबा जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े होना लाजमी है.