महोबा: जिले में पहाड़ की खदान में खनन कार्य कर रहे मजदूर अचानक मिट्टी गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद एक की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया.
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के डहर्रा गांव स्थित दूल्हादेव पहाड़ का है, जहां पहाड़ पर कार्य करते समय अचानक पहाड़ के ऊपरी हिस्से से मिट्टी गिरने से खदान में काम कर रहे हल्के कुशवाहा का 40 वर्षीय पुत्र गंगा कुशवाहा और खेमचंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन फानन में साथी मजदूरों ने घायलों को मिट्टी के ढेर से बाहर निकाला और जिला अस्पताल में भर्ती कराया. साथी श्रमिक प्रकाश ने बताया की "दूल्हादेव पहाड़ में काम कर रहे थे. अचानक मिट्टी गिरने से ये दोनों घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है."
डॉ. वरुण कुमार ने बताया कि "कुछ लोग दो घायलों को लेकर अस्पताल आए हैं. ये पहाड़ में काम करते समय घायल हुए हैं. दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. एक घायल की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कालेज झांसी के लिए रेफर किया जा रहा है."