महोबाः जिले में एक गेस्ट हाउस में कुआं पूजन कार्यक्रम के दौरान कॉफी मशीन फटने से दो लोगो गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है.
दरअसल, महोबा मुख्यालय के मुकुल विवाह घर में मंगलवार को कुआं पूजन का कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान कॉफी बनाते समय अचानक कॉफी मशीन फट जाने से लोगों में अफरातफरी मच गई. हादसे में कॉफी बना रहे 60 वर्षीय राकेश और अनिल नाम का व्यक्ति घायल हो गया, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां राकेश की हालत गंभीर बनी हुई है.
कॉफी मशीन फटने से घायल हुए दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें एक की हालत स्थिर है, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है. जिसे रिफर किया जा रहा है.
-डॉ. एसपी राजपूत, चिकित्सक