ETV Bharat / state

महोबा: बिजली गिरने से विस्फोट, 3 मजदूरों की मौत - महोबा हादासा अपडेट

mahoba news
मजदूरों की मौत
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 4:59 PM IST

Updated : Jun 18, 2020, 12:47 PM IST

16:47 June 12

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के कबरई थाना क्षेत्र में पत्थर तोड़ने के लिए बिछाए गए विस्फोटक में अचानक विस्फोट हो गया. इस हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई. गंभीर रूप से दो घायल मजदूरों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया.

3 मजदूरों की मौत.

महोबा: जिले के पत्थर खदान में पत्थर तोड़ने के लिए बिछाए गए विस्फोटक आकाशीय बिजली तड़कने से विस्फोट हो गया. इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलने पर जिले के आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मलबे में दबे शवों को बाहर निकला गया.

जिले की ग्रेनाइट पत्थर मंडी कबरई के डिगरा पत्थर खदान में पहाड़ से पत्थर तोड़ने के लिए बिछाए गए विस्फोटक पर आकाशीय बिजली की चमक से अचानक विस्फोट हो गया. इस हादसे में वहां काम कर रहे डालचंद्र और बाला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिपाल और हरप्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे.

मलबे में दबे मजदूरों को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बाहर निकाला गया. फिलहाल इस हादसे को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री ने मृतक मजदूरों के प्रति शोक व्यक्त किया और जिले के अधिकारियों को तुरंत राहत पंहुचाने के निर्देश दिए.

जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी ने बताया कि पहाड़ का पट्टा था, जिसमें विस्फोट हो जाने से दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे मजदूर को अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. हादसे के वक्त कुल आठ मजदूर खदान में काम कर रहे थे. अचानक आकाशीय बिजली गिरने से घटना घट ग.ई यह एक दैवीय आपदा है.

16:47 June 12

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के कबरई थाना क्षेत्र में पत्थर तोड़ने के लिए बिछाए गए विस्फोटक में अचानक विस्फोट हो गया. इस हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई. गंभीर रूप से दो घायल मजदूरों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया.

3 मजदूरों की मौत.

महोबा: जिले के पत्थर खदान में पत्थर तोड़ने के लिए बिछाए गए विस्फोटक आकाशीय बिजली तड़कने से विस्फोट हो गया. इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलने पर जिले के आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मलबे में दबे शवों को बाहर निकला गया.

जिले की ग्रेनाइट पत्थर मंडी कबरई के डिगरा पत्थर खदान में पहाड़ से पत्थर तोड़ने के लिए बिछाए गए विस्फोटक पर आकाशीय बिजली की चमक से अचानक विस्फोट हो गया. इस हादसे में वहां काम कर रहे डालचंद्र और बाला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिपाल और हरप्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे.

मलबे में दबे मजदूरों को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बाहर निकाला गया. फिलहाल इस हादसे को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री ने मृतक मजदूरों के प्रति शोक व्यक्त किया और जिले के अधिकारियों को तुरंत राहत पंहुचाने के निर्देश दिए.

जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी ने बताया कि पहाड़ का पट्टा था, जिसमें विस्फोट हो जाने से दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे मजदूर को अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. हादसे के वक्त कुल आठ मजदूर खदान में काम कर रहे थे. अचानक आकाशीय बिजली गिरने से घटना घट ग.ई यह एक दैवीय आपदा है.

Last Updated : Jun 18, 2020, 12:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.