महोबा: जिले के पत्थर खदान में पत्थर तोड़ने के लिए बिछाए गए विस्फोटक आकाशीय बिजली तड़कने से विस्फोट हो गया. इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलने पर जिले के आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मलबे में दबे शवों को बाहर निकला गया.
जिले की ग्रेनाइट पत्थर मंडी कबरई के डिगरा पत्थर खदान में पहाड़ से पत्थर तोड़ने के लिए बिछाए गए विस्फोटक पर आकाशीय बिजली की चमक से अचानक विस्फोट हो गया. इस हादसे में वहां काम कर रहे डालचंद्र और बाला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिपाल और हरप्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे.
मलबे में दबे मजदूरों को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बाहर निकाला गया. फिलहाल इस हादसे को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री ने मृतक मजदूरों के प्रति शोक व्यक्त किया और जिले के अधिकारियों को तुरंत राहत पंहुचाने के निर्देश दिए.
जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी ने बताया कि पहाड़ का पट्टा था, जिसमें विस्फोट हो जाने से दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे मजदूर को अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. हादसे के वक्त कुल आठ मजदूर खदान में काम कर रहे थे. अचानक आकाशीय बिजली गिरने से घटना घट ग.ई यह एक दैवीय आपदा है.