ETV Bharat / state

महोबा: उर्स में बांटे गए प्रसाद को लेकर दो समुदायों में तनाव - महोबा

महोबा के चरखारी कोतवाली क्षेत्र में 31 अगस्त को उर्स में बांटे गए प्रसाद को लेकर दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई. इस मामले को लेकर सोमवार को पंचायत बुलाई गई, जिसमें एक समुदाय पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया.

महोबा में भारी पुलिस बल तैनात.
author img

By

Published : Sep 2, 2019, 7:37 PM IST

महोबा: जिले में दो समुदायों के बीच उर्स में बांटे गए प्रसाद को लेकर दो तनाव पैदा हो गया. इस बात को लेकर सोमवार को एक समुदाय द्वारा गांव में पंचायत बुलाई गई और आपसी सुलहनामा कर मामले को रफा-दफा कर दिया गया.

गांव में भारी पुलिस बल तैनात.

हालांकि इस बात की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गांव में पुलिस तैनात कर तहकीकात में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला

मामला चरखारी कोतवाली क्षेत्र के सालट गांव का है. 31 अगस्त को जंगल में बनी मजार पर उर्स का आयोजन किया गया था. आरोप है कि प्रसाद के रूप में बांटी गई बिरयानी में एक समुदाय को प्रतिबंधित चीज बांटी गई. इससे लोग नाराज हो गए.

इसी मामले को लेकर सोमवार को गांव में पंचायत बुलाई गई और पंचायत में आपसी सुलहनामा कराया गया. हालांकि गांव में हुई दो समुदायों की पंचायत की खबर पुलिस को मिली तो पुलिस प्रशासन ने गांव जाकर हालात को देखा. सतर्कता को लेकर गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: महोबाः खेत की रखवाली कर रहे किसान की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

उर्स में जो प्रसाद बांटा गया था, उसको लेकर विवाद हुआ है. इसी मामले में आज पंचायत हुई थी. इस उर्स में 13 गांव के लोग आए हुए थे. पंचायत में एक समुदाय के ऊपर 50 हजार रुपये का जुर्माना सुनाया गया है ताकि दोबारा ऐसी गलती न हो.

-रामस्वरूप, ग्रामीण

उर्स का भण्डारा था, जिसमें बिरयानी बांटी गई थी. ऐसी कोई बात नही थी. कोई विवाद का विषय नहीं है. पंचायत में आपसी सुलहनामा हो गया है.

अनूप दुबे, एसएचओ , चरखारी

महोबा: जिले में दो समुदायों के बीच उर्स में बांटे गए प्रसाद को लेकर दो तनाव पैदा हो गया. इस बात को लेकर सोमवार को एक समुदाय द्वारा गांव में पंचायत बुलाई गई और आपसी सुलहनामा कर मामले को रफा-दफा कर दिया गया.

गांव में भारी पुलिस बल तैनात.

हालांकि इस बात की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गांव में पुलिस तैनात कर तहकीकात में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला

मामला चरखारी कोतवाली क्षेत्र के सालट गांव का है. 31 अगस्त को जंगल में बनी मजार पर उर्स का आयोजन किया गया था. आरोप है कि प्रसाद के रूप में बांटी गई बिरयानी में एक समुदाय को प्रतिबंधित चीज बांटी गई. इससे लोग नाराज हो गए.

इसी मामले को लेकर सोमवार को गांव में पंचायत बुलाई गई और पंचायत में आपसी सुलहनामा कराया गया. हालांकि गांव में हुई दो समुदायों की पंचायत की खबर पुलिस को मिली तो पुलिस प्रशासन ने गांव जाकर हालात को देखा. सतर्कता को लेकर गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: महोबाः खेत की रखवाली कर रहे किसान की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

उर्स में जो प्रसाद बांटा गया था, उसको लेकर विवाद हुआ है. इसी मामले में आज पंचायत हुई थी. इस उर्स में 13 गांव के लोग आए हुए थे. पंचायत में एक समुदाय के ऊपर 50 हजार रुपये का जुर्माना सुनाया गया है ताकि दोबारा ऐसी गलती न हो.

-रामस्वरूप, ग्रामीण

उर्स का भण्डारा था, जिसमें बिरयानी बांटी गई थी. ऐसी कोई बात नही थी. कोई विवाद का विषय नहीं है. पंचायत में आपसी सुलहनामा हो गया है.

अनूप दुबे, एसएचओ , चरखारी

Intro:एंकर- महोबा जिले में उस समय दो समुदायों में तनाव बढ़ गया जब एक पक्ष द्वारा उर्स में बांटे गए प्रसाद के रूप में बांटी गई विरयानी में गोश्त मिलाकर खिला दिया इस बात को लेकर एक समुदाय द्वारा गांव में पंचायत बुलाई गई और पंचायत में आपसी सुलहनामा कर मामले को रफा दफा कर दिया हालांकि इस बात की सूचना मिलने पर गांव में पहुँची पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गांव में पुलिस तैनात कर तहकीकात में जुट गई है ।

Body:वी/ओ- मामला चरखारी कोतवाली क्षेत्र के सालट गांव का है जहां बीते दो रोज पूर्व जंगल मे बनी मझार पर उर्स का आयोजन किया गया था आरोप है कि प्रसाद के रूप में बांटी गई विरयानी में गोश्त मिलाया गया था जिसको लेकर एक पक्ष के लोग नाराज हो गए । जिसको लेकर आज गांव में पंचायत बुलाई गई और पंचायत में आपसी सुलहनामा कर बड़ी घटना होते- होते टल गई । हालांकि गांव में हुई दो समुदायों की पंचायत की खबर पुलिस को मिली तो पुलिस प्रशासन ने गांव जाकर नजाकत को भांपा और सतर्कता को लेकर गांव में पुलिस तैनात कर दी गई ।

बाईट- रामस्वरूप (ग्रामीण)- ग्रामीण कहते है कि आज पंचायत हुई थी कि उर्स में जो प्रसाद बांटा गया था उसमें चावल में गोश्त मिलाया गया था जिससे धर्म भ्रष्ट हो गया इस उर्स में 13 गांव के लोग आए हुए थे पंचायत में 50 हजार रुपए का जुर्माना सुनाया गया ताकि दुबारा ऐसी गलती न हो ।

Conclusion:बाईट- अनूप दुबे (एसएचओ चरखारी)- सूचना पर पहुँचे एसएचओ ने बताया कि उर्स का भण्डारा था जिसमे विरयानी बांटी गई थी ऐसी कोई बात नही थी कोई विबाद का विषय नही है पंचायत में आपसी सुलहनामा हो गया है ।

तेज प्रताप सिंह
महोबा यूपी
09889466159
06306038548
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.