महोबा: जिले में एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शिक्षक और शिक्षिकाएं नृत्य करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो कन्या प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है, जहां शिक्षक- शिक्षकाएं सपना चौधरी के गानों पर थिरकते नजर आ रहे हैं. फिलहाल इस वायरल वीडियो पर एबीएसए ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.
सपना चौधरी के गानों पर शिक्षकों ने लगाए ठुमके यह वायरल वीडियो कबरई विकास खंड के कालीपहाड़ी स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय का है, जहां विद्यालय के प्रिंसिपल केशव प्रजापति स्कूल की दो शिक्षकाओं निधि गुप्ता और सरिता के साथ विद्यालय में डांस कर रहे हैं. स्कूल के अंदर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस मामले में कबरई ब्लॉक की एबीएसए क्षमा पांडेय से बात की गई तो उन्होंने वीडियो से अनिभिज्ञता जाहिर करते हुए जांच कर कार्रवाई की बात कही.
इसे भी पढ़ें:-कोरोना वायरस को लेकर भारत अलर्ट, पीएम ने की समीक्षा बैठक, चार देशों के वीजा रदआपके द्वारा वीडियो संज्ञान में लाया गया है जो प्राथमिक विद्यालय कालीपहाड़ी का लग रहा है. इसकी जांच करने जा रही हूं और जो भी सत्यता होगी बीएसए को अवगत कराई जाएगी.
-क्षमा पांडेय, एबीएसए, कबरई ब्लॉक