महोबा: जिले में एक बार फिर रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां बेटे ने घरेलू विवाद के चलते माता-पिता पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जानलेवा हमले में पिता की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल मां का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानें पूरा मामला
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के मामना गांव का है. यहां रहने वाले खेमचंद्र और उसकी पत्नी का किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था. इसी दौरान उसके माता-पिता भी मौके पर पहुंच गए और विवाद सुलझाने का प्रयास करने लगे. इससे गुस्से में आकर खेमचंद्र ने कुल्हाड़ी से मां-बाप पर हमला कर दिया, जिसमें दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए.
कार्रवाई में जुटी पुलिस
खबर मिलते ही परिजनों ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां पिता की हालत बिगड़ने पर उन्हें झांसी मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया. लेकिन झांसी मेडिकल में इलाज के दौरान पिता की मौत हो गई. वहीं मां का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है.
एएसपी ने दी जानकारी
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक युवक ने अपने मां-बाप पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिसमें उसके पिता की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल मां का इलाज चल रहा है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.