ETV Bharat / state

बेटे का पढ़ाई में नहीं लग रहा था मन, पिता ने डांटा क्या तो घर में मच गया कोहराम - पिता की डांट

महोबा जिले में पिता की डांट से क्षुब्ध होकर एक छात्र ने अपने ही पिता की लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार ली. जिससे छात्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है.

घर में मचा कोहराम
घर में मचा कोहराम
author img

By

Published : Aug 20, 2022, 6:16 PM IST

महोबा : जिले में पिता की डांट से क्षुब्ध होकर एक छात्र ने अपने ही पिता की लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार ली. जिससे छात्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इकलौते पुत्र की मौत हो जाने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. वहीं सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस के साथ सीओ सिटी ने भी मौके पर पहुंचकर परिवार के लोगों से पूछताछ कर पुलिस को अग्रिम कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है.

शहर कोतवाली क्षेत्र के आल्हा चौक इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब एक छात्र ने अपने ही घर में पिता की लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली. बताया जाता है कि आल्हा चौक इलाके में रहने वाले लालजी सोनी का 18 वर्षीय पुत्र श्रेयस सोनी इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद बीसीए की तैयारी के लिए कोचिंग कर रहा था. पढ़ाई में श्रेयस का सही से मन नहीं लग रहा था, जिसको लेकर उसके पिता ने बेटे को डांटा था. पिता की डांट से वह क्षुब्ध हो गया था.

छात्र ने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से मारी गोली

परिवार के लोग बताते हैं कि जब पिता पूजा करने के लिए मंदिर चले गए तो मां ने श्रेयस से कोचिंग जाने के लिए पूछा तो उसने जाने से मना कर दिया. जिसके बाद श्रेयस ने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली. गोली की आवाज सुनते ही मां किचन से कमरे में पहुंची तो नजारा देखकर हैरत में पड़ गई. शोर सुनकर पड़ोसी भी इकट्ठा हो गए. इकलौते बेटे के आत्महत्या किये जाने से परिवार के लोग सदमें में हैं.

यह भी पढ़ें : RLD प्रदेश अध्यक्ष ने उठाई मांग, श्रीकांत त्यागी की पत्नी के साथ हुए उत्पीड़न में शामिल सिपाही निलंबित हों

सूचना मिलते ही सीओ सिटी रामप्रवेश राय, शहर कोतवाल बलराम सिंह सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर परिवार से पूछताछ की जा रही है. सीओ सिटी रामप्रवेश राय ने बताया कि पढ़ाई को लेकर पिता के डांटे जाने से आहत होकर पुत्र ने यह कदम उठाया है. उसने लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या की है. शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है. बताया जा रहा है कि पिता लालजी सोनी ठेकेदारी करते हैं.

यह भी पढ़ें : वरिष्ठ कांग्रेसी सिब्ते रजी के निधन पर राजनीतिक दलों ने जताया दुख

महोबा : जिले में पिता की डांट से क्षुब्ध होकर एक छात्र ने अपने ही पिता की लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार ली. जिससे छात्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इकलौते पुत्र की मौत हो जाने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. वहीं सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस के साथ सीओ सिटी ने भी मौके पर पहुंचकर परिवार के लोगों से पूछताछ कर पुलिस को अग्रिम कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है.

शहर कोतवाली क्षेत्र के आल्हा चौक इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब एक छात्र ने अपने ही घर में पिता की लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली. बताया जाता है कि आल्हा चौक इलाके में रहने वाले लालजी सोनी का 18 वर्षीय पुत्र श्रेयस सोनी इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद बीसीए की तैयारी के लिए कोचिंग कर रहा था. पढ़ाई में श्रेयस का सही से मन नहीं लग रहा था, जिसको लेकर उसके पिता ने बेटे को डांटा था. पिता की डांट से वह क्षुब्ध हो गया था.

छात्र ने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से मारी गोली

परिवार के लोग बताते हैं कि जब पिता पूजा करने के लिए मंदिर चले गए तो मां ने श्रेयस से कोचिंग जाने के लिए पूछा तो उसने जाने से मना कर दिया. जिसके बाद श्रेयस ने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली. गोली की आवाज सुनते ही मां किचन से कमरे में पहुंची तो नजारा देखकर हैरत में पड़ गई. शोर सुनकर पड़ोसी भी इकट्ठा हो गए. इकलौते बेटे के आत्महत्या किये जाने से परिवार के लोग सदमें में हैं.

यह भी पढ़ें : RLD प्रदेश अध्यक्ष ने उठाई मांग, श्रीकांत त्यागी की पत्नी के साथ हुए उत्पीड़न में शामिल सिपाही निलंबित हों

सूचना मिलते ही सीओ सिटी रामप्रवेश राय, शहर कोतवाल बलराम सिंह सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर परिवार से पूछताछ की जा रही है. सीओ सिटी रामप्रवेश राय ने बताया कि पढ़ाई को लेकर पिता के डांटे जाने से आहत होकर पुत्र ने यह कदम उठाया है. उसने लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या की है. शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है. बताया जा रहा है कि पिता लालजी सोनी ठेकेदारी करते हैं.

यह भी पढ़ें : वरिष्ठ कांग्रेसी सिब्ते रजी के निधन पर राजनीतिक दलों ने जताया दुख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.