महोबा: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश में जिस तरह से हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहा है, इसी को ध्यान में रखते हुए जिले में धारा 144 लागू होने के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है और लगातार मीटिंग करके अधिकारियों को निर्देशित कर रहा है. जिले में डीएम और एसपी ने संयुक्त प्रेसवार्ता कर अपनी रणनीति और लोगों में शांति बनाए रखने की अपील की.
जिले में धारा 144 लागू
- जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा कलेक्ट्रेट भवन में प्रेस वार्ता कर जनपद की कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी दी गई.
- जिले में किसी भी प्रकार की अराजकता न हो इसके लिए दिशा-निर्देश दिए गए.
- जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है.
- अराजकतत्वों को चिन्हित कर लिया गया है और ऐसे लोगों के खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें- कड़ाई से धारा 144 लागू कर सारे कार्यक्रमों पर रोक लगाएं: सीएम योगी
सोशल मीडिया सेल ऐक्टिव है. 24 घन्टे लगातार नजर रखी जा रही है. कोई भी ऐसा व्यक्ति, समुदाय या समूह अगर ऐसी हरकत करता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. जनपद में धारा 144 लागू है. जनपद में बिना कोई परमिशन के कोई भी धरना प्रदर्शन करता पाया जाता है तो उक्त के खिलाफ धारा 144 के साथ -साथ धारा 188 की भी कार्रवाई की जाएगी.
-अवधेश कुमार तिवारी, डीएम, महोबा