ETV Bharat / state

कार को टक्कर मारते हुए गणेश पंडाल में घुसा तेज रफ्तार डंपर, महिला की मौत - road accident in mahoba

महोबा में तेज रफ्तार ओवरलोड डंपर सड़क किनारे खड़ी एक कार में टक्कर मारते हुए गणेश पंडाल में जा घुसा. इसकी चपेट में आकर एक वृद्ध महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

Etv Bharat
कार को टक्कर मारते हुए गणेश पंडाल में घुसा तेज रफ्तार डंपर
author img

By

Published : Sep 4, 2022, 9:24 PM IST

महोबा: जनपद के कबरई में थाने के पास तेज रफ्तार ओवरलोड डंपर सड़क किनारे खड़ी एक कार में टक्कर मारते हुए गणेश पंडाल में जा घुसा. इसकी चपेट में आकर एक वृद्ध महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसकी 12 वर्ष की नातिन सहित एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इससे आक्रोशित स्थानीय लोगों ने कानपुर-सागर हाईवे पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस से भी स्थानीय लोगों की झड़प देखने को मिली है. तकरीबन डेढ़ घंटे तक हाइवे पर जाम की स्थिती बन गयी. मृतका का नाम शकुंतला उर्फ छक्कों (62) है.


दरअसल, यह घटना जनपद के कबरई थाना कस्बा की है. थाने से चंद कदम की दूरी पर स्थापित गणेश पंडाल में तेज रफ्तार डंपर घुसने से हादसा हो गया. बताया जाता है कि ओवरलोड डंपर तेज रफ्तार जा रहा था. डंपर का इतना रफ्तार था कि चालक उससे अपना नियंत्रण खो बैठा और सड़क किनारे खड़ी कार में जोरदार टक्कर मारते हुए गणेश पंडाल में जा घुसा.

कार को टक्कर मारते हुए गणेश पंडाल में घुसा तेज रफ्तार डंपर

इसे भी पढ़ेंः वाराणसी के बाढ़ राहत शिविर में महिला की करंट लगने से मौत, बच्चे हो गए अनाथ

शकुंतला अपनी नातिन खुशी के साथ गणेश पंडाल में आई थी. खुशी सहित कार चालक मौदहा कस्बे का रहने वाला वरदानी घायल हुआ है. भीषण सड़क हादसा देख स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और थाने के बाहर ही कानपुर-सागर हाईवे पर जाम लगाकर प्रदर्शन करने लगे. ओवरलोड ट्रकों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग करने लगे. जाम खुलवाने पहुंची पुलिस के बीच तीखी झड़प देखी गई. मौके पर एसडीएम सदर जितेंद्र कुमार और सीओ सिटी राम प्रवेश राय सहित चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बमुश्किल आक्रोशित लोगों को समझा कर जाम खुलवाया. मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेज दिया गया है, जबकि घायलों का इलाज किया जा रहा है. सूचना मिलते ही जिलाधिकारी मनोज कुमार भी जिला अस्पताल पहुंच गए और मृतक महिला के परिजनों से मुलाकात करते हुए उन्हें ढांढस बंधाया और हर संभव मदद करने का भरोसा दिया.
इसे भी पढ़ेंः संदिग्ध परिस्थिति में फांसी के फंदे से लटका मिला महिला का शव

महोबा: जनपद के कबरई में थाने के पास तेज रफ्तार ओवरलोड डंपर सड़क किनारे खड़ी एक कार में टक्कर मारते हुए गणेश पंडाल में जा घुसा. इसकी चपेट में आकर एक वृद्ध महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसकी 12 वर्ष की नातिन सहित एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इससे आक्रोशित स्थानीय लोगों ने कानपुर-सागर हाईवे पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस से भी स्थानीय लोगों की झड़प देखने को मिली है. तकरीबन डेढ़ घंटे तक हाइवे पर जाम की स्थिती बन गयी. मृतका का नाम शकुंतला उर्फ छक्कों (62) है.


दरअसल, यह घटना जनपद के कबरई थाना कस्बा की है. थाने से चंद कदम की दूरी पर स्थापित गणेश पंडाल में तेज रफ्तार डंपर घुसने से हादसा हो गया. बताया जाता है कि ओवरलोड डंपर तेज रफ्तार जा रहा था. डंपर का इतना रफ्तार था कि चालक उससे अपना नियंत्रण खो बैठा और सड़क किनारे खड़ी कार में जोरदार टक्कर मारते हुए गणेश पंडाल में जा घुसा.

कार को टक्कर मारते हुए गणेश पंडाल में घुसा तेज रफ्तार डंपर

इसे भी पढ़ेंः वाराणसी के बाढ़ राहत शिविर में महिला की करंट लगने से मौत, बच्चे हो गए अनाथ

शकुंतला अपनी नातिन खुशी के साथ गणेश पंडाल में आई थी. खुशी सहित कार चालक मौदहा कस्बे का रहने वाला वरदानी घायल हुआ है. भीषण सड़क हादसा देख स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और थाने के बाहर ही कानपुर-सागर हाईवे पर जाम लगाकर प्रदर्शन करने लगे. ओवरलोड ट्रकों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग करने लगे. जाम खुलवाने पहुंची पुलिस के बीच तीखी झड़प देखी गई. मौके पर एसडीएम सदर जितेंद्र कुमार और सीओ सिटी राम प्रवेश राय सहित चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बमुश्किल आक्रोशित लोगों को समझा कर जाम खुलवाया. मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेज दिया गया है, जबकि घायलों का इलाज किया जा रहा है. सूचना मिलते ही जिलाधिकारी मनोज कुमार भी जिला अस्पताल पहुंच गए और मृतक महिला के परिजनों से मुलाकात करते हुए उन्हें ढांढस बंधाया और हर संभव मदद करने का भरोसा दिया.
इसे भी पढ़ेंः संदिग्ध परिस्थिति में फांसी के फंदे से लटका मिला महिला का शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.