महोबा: जिले के साई मंदिर में पुजारियों को नशीला पदार्थ खिला कर सोने का मुकुट चोरी होने के मामले में एक माह बाद जब पुलिस ने खुलासा किया तो सभी हैरत में पड़ गए. इसमें मंदिर का पुजारी ही मास्टर माइंड निकला. पुलिस ने पुजारी सहित तीन अंतर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार कर सोने का मुकुट बरामद कर लिया है. इस खुलासे के बाद से मंदिर के श्रद्धालुओं में पुजारी को लेकर खासी नाराजगी है.
पुलिस के मुताबिक महोबा जनपद के पनवाड़ी थाना क्षेत्र (Panwari police station area) अंतर्गत निसवारा गांव में शिरडी साईं धाम मंदिर है, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा करने आते हैं. इसी मंदिर में एक माह पूर्व चोरी की बड़ी वारदात सामने आई थी. मंदिर के पुजारी दीपक गंगेले ने एक योजनाबद्ध साजिश के तहत साईं प्रतिमा में लगे मुकुट को चोरी कराकर एक मनगढंत कहानी गढ़ दी थी. बताया जाता है कि दो अज्ञात बदमाश मंदिर में पूजा करने के बहाने पहुंचे, जिन्होंने साईं बाबा की पूजा करने के बाद साथ में लाई रसमलाई का प्रसाद चढ़ाया और इस प्रसाद को मंदिर के पुजारी दीपक कुमार को खिला दिया और फिर चोरों ने एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए साईं बाबा के सिर में लगे सोने के मुकुट को चोरी कर भाग गए.
यह भी पढ़ें-सर्किल रेट पर वकीलों का संग्राम, बोले- अब सांसद व विधायक का घर घेरेंगे
इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह (Superintendent of Police Sudha Singh) ने हर पहलू से जांच करने के निर्देश पनवाड़ी थाना पुलिस को दे रखे थे, जिसमे आखिरकार पुजारी के शामिल होने की भी शंका थी. इस वारदात के खुलासे के लिए पुलिस की दो टीम लगातार काम कर रही थी तभी पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब पुलिस ने मंदिर में चोरी करने वाले बदमाशों की सुरागरसी करते हुए झांसी जनपद निवासी राहुल खटीक और मैनपुरी जनपद निवासी अमित खटीक को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से साईं प्रतिमा का मुकुट भी बरामद कर लिया गया.
यह भी पढ़ें- शीघ्र रिलीज होगी पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किश्त, 2.60 करोड़ लोगों को मिल रहा लाभ
एसपी सुधा सिंह ने बताया कि दोनों ही आरोपियों से जब पुलिस टीम ने पूछताछ की तो मंदिर के पुजारी का नाम भी सामने आ गया. मंदिर के पुजारी दीपक गंगेले ने ही एक योजना बनाकर नशीले प्रसाद को वितरित कर मुकुट चोरी करने की योजना बनाई थी. इस चोरी का मास्टर माइंड मंदिर के पुजारी के निकलने से गांव के लोग भी आक्रोश है. वहीं, पुलिस ने चोरी गए मुकुट को सकुशल बरामद कर चोरी करने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.