ETV Bharat / state

महोबा पहुंचे राजा बुंदेला, कृषि बिल को लेकर किसानों से की चर्चा - mahoba news

बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला शुक्रवार को महोबा पहुंचे. यहां उन्होंने कई गांवों में जाकर किसान बिलों के बारे में बताया. साथ ही किसानों ने इस बिल के संबंध में सुझाव भी देने की अपील की.

किसान बिले के फायदों के बारे में बताते राजा बुंदेला
किसान बिले के फायदों के बारे में बताते राजा बुंदेला
author img

By

Published : Sep 26, 2020, 10:06 AM IST

महोबा: हाल ही में संसद से पास हुए कृषि विधेयक के खिलाफ देशभर में किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. भारतीय किसान यूनियन समेत विभिन्न किसान संगठन व विपक्षी पार्टियां भी इस विधेयक का लगातार विरोध कर रही हैं. किसानों को इस बिल के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला शुक्रवार को महोबा पहुंचे. जहां उन्होंने किसानों को इस बिल के फायदों के बारे में बताया. उन्होंने किसानों से संवाद कर कहा कि यदि किसानों के पास इस बिल के संबंध में कोई सुझाव है तो उन्हें संशोधित करने का प्रस्ताव केंद्र और राज्य सरकार को देंगे.

किसान बिले के फायदों के बारे में बताते राजा बुंदेला
बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला ने शुक्रवार को महोबा जिले के लाडपुर, बेलाताल सहित कई गांवों में भ्रमण कर किसानों से संवाद किया और सरकार द्वारा लाये गए दो किसान बिलों पर चर्चा की. साथ ही किसानों से इस बिल के संबंध में सुझाव देने की भी अपील की. राजा बुंदेला ने कहा कि किसानों के सुझाव को वह केंद्र और राज्य सरकार को भेजेंगे. किसान अपना काम छोड़कर आंदोलन न करें. राजा बुंदेला ने बुन्देलखण्ड राज्य की मांग को लेकर कहा कि यह जनप्रतिनिधियों को चाहिए कि वह छोटे राज्य की मांग करें जिससे क्षेत्र का विकास हो सके.
दरअसल, काफी लंबे अरसे से बुंदेलखंड को अलग राज्य घोषित किए जाने की मांग हो रही है. जिसके बारे में उन्होंने जनता और जनप्रतिनिधियों के आगे आने की बात कही. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने जो किसानों के लिए नया कानून लाया है उस कानून के बारे में किसानों को बताने के लिए वह महोबा जनपद आये हुए हैं. किसानों की चौपाल लगाकर बिल के बारे में बात की गई और इससे होने वाले लाभ के बारे में बताया गया. राजा बुंदेला ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार तो काम कर रही है लेकिन बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष होने के नाते हमारा भी फर्ज बनता है कि हम किसानों के बीच आकर जानकारी दें.

महोबा: हाल ही में संसद से पास हुए कृषि विधेयक के खिलाफ देशभर में किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. भारतीय किसान यूनियन समेत विभिन्न किसान संगठन व विपक्षी पार्टियां भी इस विधेयक का लगातार विरोध कर रही हैं. किसानों को इस बिल के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला शुक्रवार को महोबा पहुंचे. जहां उन्होंने किसानों को इस बिल के फायदों के बारे में बताया. उन्होंने किसानों से संवाद कर कहा कि यदि किसानों के पास इस बिल के संबंध में कोई सुझाव है तो उन्हें संशोधित करने का प्रस्ताव केंद्र और राज्य सरकार को देंगे.

किसान बिले के फायदों के बारे में बताते राजा बुंदेला
बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला ने शुक्रवार को महोबा जिले के लाडपुर, बेलाताल सहित कई गांवों में भ्रमण कर किसानों से संवाद किया और सरकार द्वारा लाये गए दो किसान बिलों पर चर्चा की. साथ ही किसानों से इस बिल के संबंध में सुझाव देने की भी अपील की. राजा बुंदेला ने कहा कि किसानों के सुझाव को वह केंद्र और राज्य सरकार को भेजेंगे. किसान अपना काम छोड़कर आंदोलन न करें. राजा बुंदेला ने बुन्देलखण्ड राज्य की मांग को लेकर कहा कि यह जनप्रतिनिधियों को चाहिए कि वह छोटे राज्य की मांग करें जिससे क्षेत्र का विकास हो सके.
दरअसल, काफी लंबे अरसे से बुंदेलखंड को अलग राज्य घोषित किए जाने की मांग हो रही है. जिसके बारे में उन्होंने जनता और जनप्रतिनिधियों के आगे आने की बात कही. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने जो किसानों के लिए नया कानून लाया है उस कानून के बारे में किसानों को बताने के लिए वह महोबा जनपद आये हुए हैं. किसानों की चौपाल लगाकर बिल के बारे में बात की गई और इससे होने वाले लाभ के बारे में बताया गया. राजा बुंदेला ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार तो काम कर रही है लेकिन बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष होने के नाते हमारा भी फर्ज बनता है कि हम किसानों के बीच आकर जानकारी दें.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.