महोबा: जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी ने एसपी मणिलाल पाटीदार और जिले के जिम्मेदार अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की. साथ ही डीएम ने बताया, कि जिले में बाहर से आ रहे लोगों की स्क्रीनिंग कराई जा रही है. इसके साथ ही बाहर से आ रहे लोगों को शेल्टर होम में रखने और गांवों के बाहर ही क्वारन्टाइन की व्यवस्था कराई गई है.
जिलाधिकारी ने जारी किए निर्देश
जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी ने एसडीएम, सीओ, बीडीओ को निर्देशित किया, कि बाहर से आ रहे लोगों को गांव के बाहर आइसोलेट किया जाय. साथ ही लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था कराई जाय. इसके अलावा गांव में कोरोना के संबंध में प्रचार-प्रसार भी कराया जाय.
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया, कि सभी जिम्मेदार अधिकारी लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन करें. उन्होंने कहा कि निजामुद्दीन जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया, कि ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई कराई जाए. यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी दुकानदार निर्धारित रेट से अधिक दाम पर खाद्य वस्तुएं न बेंचे.