महोबा: जिले में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बेकाबू होकर बाइक सवार को रौंद दिया. हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानें पूरा मामला
मामला कबरई थाना क्षेत्र के बघारी रोड का है, जहां कबरई कस्बे के राजीव नगर मोहल्ले के रहने वाले नरेन्द्र गुप्ता का पुत्र रामजी गुप्ता बाइक पर सवार होकर बघारी गांव की तरफ जा रहा था. जैसे ही वह बघारी और गहरा गांव के बीच पहुंचा तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने अनियंत्रित होकर बाइक सवार को रौंद दिया. हादसा इतना भीषण था कि रामजी की मौके पर ही मौत हो गई. युवक की असामयिक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.
इसे भी पढ़ें- कोरोना के मरीज सिर्फ छह मिनट में खुद करें निमोनिया की पहचान