ETV Bharat / state

पुरानी रंजिश के चलते युवक को मारी गोली - महोबा में युवक को मारी गोली

महोबा में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की गोली मार दी गई. कई सालों से प्रधान खुखराम राजपूत और वर्तमान प्रधान राजू कुशवाहा के बीच रंजिश चल रही थी. इसी के चलते युवक को गोली मार दी गई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

युवक को मारी गोली
युवक को मारी गोली
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 9:03 PM IST

महोबा: जिले में पुरानी रंजिश के चलते घर में सो रहे युवक को गोली मार दी गई. वारदात के बाद आरोपी मौके से भाग गए. गोली लगने से गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने घायल युवक को वहां से मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुरानी रंजिश के चलते मारी गोली
पूरा मामला अजनर थाना क्षेत्र के अकौना गांव का है. यहां प्रधानी को लेकर कई सालों से प्रधान खुखराम राजपूत और वर्तमान प्रधान राजू कुशवाहा के बीच रंजिश चल रही थी. अक्टूबर में चकबन्दी प्रक्रिया के दौरान हुए विवाद में सुखराम राजपूत ने अपने साथियों के साथ प्रधान राजू कुशवाहा की हत्या कर दी थी. पुलिस ने सभी नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. उसी रंजिश के चलते बीती रात राजू कुशवाहा के बेटे मदन ने अपने साथियों के साथ मिलकर पूर्व ग्राम प्रधान सुखराम राजपूत के भतीजे जाहिर सिंह को घर में घुसकर गोली मार दी. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने 3 नामजदों सहित 5 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.

आरोपी की तलाश शुरू
अपर पुलिस अधीक्षक आरके गौतम ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि अकोनी गांव के एक व्यक्ति को गोली मार दी गई है. इस सूचना पर पुलिस मौके में पहुंची और युवक को अस्पताल पहुंचाया. युवक की हालत नाजुक होने पर उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

महोबा: जिले में पुरानी रंजिश के चलते घर में सो रहे युवक को गोली मार दी गई. वारदात के बाद आरोपी मौके से भाग गए. गोली लगने से गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने घायल युवक को वहां से मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुरानी रंजिश के चलते मारी गोली
पूरा मामला अजनर थाना क्षेत्र के अकौना गांव का है. यहां प्रधानी को लेकर कई सालों से प्रधान खुखराम राजपूत और वर्तमान प्रधान राजू कुशवाहा के बीच रंजिश चल रही थी. अक्टूबर में चकबन्दी प्रक्रिया के दौरान हुए विवाद में सुखराम राजपूत ने अपने साथियों के साथ प्रधान राजू कुशवाहा की हत्या कर दी थी. पुलिस ने सभी नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. उसी रंजिश के चलते बीती रात राजू कुशवाहा के बेटे मदन ने अपने साथियों के साथ मिलकर पूर्व ग्राम प्रधान सुखराम राजपूत के भतीजे जाहिर सिंह को घर में घुसकर गोली मार दी. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने 3 नामजदों सहित 5 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.

आरोपी की तलाश शुरू
अपर पुलिस अधीक्षक आरके गौतम ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि अकोनी गांव के एक व्यक्ति को गोली मार दी गई है. इस सूचना पर पुलिस मौके में पहुंची और युवक को अस्पताल पहुंचाया. युवक की हालत नाजुक होने पर उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.