महोबा: जिले के जिलाधिकारी ने जनपदवासियों को जानकारी देते हुए कहा कि जिले में जनसामान्य के लिए निशुल्क राशन उपलब्ध कराया जा रहा है. साथ ही श्रम विभाग में 21202 पंजीकृत श्रमिकों को 1000 रुपये देने की कार्रवाई लगभग पूरी हो चुकी है. इसके अलावा दिहाड़ी मजदूरों को भी 1000 रुपये देने की कार्रवाई प्रगति पर है.
जनपद के सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित प्राइवेट क्लीनिकों को खोलने की अनुमति दे दी गयी है. अगर किसी को स्वास्थ्य सेवा लेने की आवश्यकता हो तो वे अपने नजदीक के क्लीनिक पर जा सकते हैं. इस हेतु सभी निजी क्लीनिक के संचालकों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि अपने यहां आने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंसिन्ग के साथ सेवा प्रदान करें.
अवधेश कुमार तिवारी, जिलाधिकारी, महोबा