महोबा: जिले की चरखारी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने अपनी ही सरकार के द्वारा डीएम के ट्रांसफर पर सवालिया निशान खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि डीएम भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. इसके कई सबूत उनके पास मौजूद हैं. इसके लिए हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे.
भाजपा विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने कहा कि महोबा जिले में काफी समय से घमासान मचा हुआ था. कबरई में व्यापारी स्वर्गीय इन्द्रकांत त्रिपाठी के परिवार के साथ खड़ा हूं और कोई भी व्यक्ति कानून से बच नहीं पाएगा. वहीं जिलाधिकारी अवधेश तिवारी के ट्रांसफर पर उन्होंने कहा कि हम सिर्फ ट्रांसफर से संतुष्ट नहीं हैं. उनके भ्रष्टाचार से संबंधित कई सबूत हमारे पास हैं.
ब्रजभूषण राजपूत ने कहा, "हमने उनके भ्रष्टाचार से संबंधित कई सबूत मुख्यमंत्री को दिए थे और उन्होंने कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी को हटा दिया है. जनपद को लूटने वाले का हर रिकॉर्ड मेरे पास है. हम एक-एक रुपये वसूलकर रहेंगे. इसके लिए हम इन्हें हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक ले जाएंगे. वह ये सोच रहे हैं कि अब ट्रांसफर हो गया और हम बच गए तो हम छोड़ने वाले विधायक नहीं हैं. हम आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे".