महोबा: जिले में ग्राम प्रधान के साथ ऊंच-नीच और जातिगत भेदभाव का मामला सामने आया है. महिला प्रधान ने दबंगों पर आरोप लगाया है कि उसे पकड़कर कुर्सी से ये कहकर नीचे बैठा दिया गया कि तुम दलित जाति से आती हो, इसलिए तुम कुर्सी पर नहीं बैठ सकती. पुलिस ने इस संबंध में गंभीर धाराओं में मुकदमा लिखकर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानें पूरा मामला
मामला महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के नथुपुरा गांव का है. गांव की नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सविता देवी ने गांव के दबंगों पर आरोप लगाया है कि जब पंचायत भवन में गांव के विकास के लिए पहली ऑनलाइन बैठक अधिकारियों के साथ हो रही थी. इस दौरान 6 दबंगों ने वहां पहुंचकर महिला प्रधान के साथ न केवल बदसलूकी की, बल्कि जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए उसे कुर्सी से नीचे बैठने तक के लिए कह दिया. हद तो तब हो गई जब उसी में से एक दबंग ने महिला प्रधान का हाथ पकड़कर उन्हें कुर्सी से नीचे ही बैठा दिया. मामला बढ़ने पर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है.
इस पूरे मामले में पुलिस अधिकारियों द्वारा गंभीरता दिखाते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में न केवल मुकदमा लिखा गया, बल्कि एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया गया है.
इस मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर रामू राजपूत निवासी झिरसहेबा, रूपेन्द्र राजपूत, अर्जुन राजपूत, रविन्द्र राजपूत निवासी गण नथूपुरा और 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ गाली गलौज, धमकी, छेड़खानी और एससीएसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस ने मुख्य आरोपी रामू राजपूत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अपर पुलिस अधीक्षक आर के गौतम ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है. एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. शेष आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें लगाई गई हैं.