ETV Bharat / state

बीजेपी मंत्री का बयान: जनता से विश्वास खो चुके हैं अखिलेश, काशी के बाद मथुरा की भी आयेगी बारी

महोबा में सूबे के कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत (Minister of State for Agriculture Lakhan Singh Rajput) ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोला. इसके बाद उन्होंने जन विश्वास रथ में सवार होकर शहर में भ्रमण किया.

कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत
कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत
author img

By

Published : Dec 21, 2021, 5:16 PM IST

महोबा: जिला मुख्यालय में जन विश्वास यात्रा (jan biswash yatra) लेकर निकले सूबे के कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत (Minister of State for Agriculture Lakhan Singh Rajput) का समर्थकों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया तो वहीं, इस दौरान उन्होंने जनता से बीजेपी को दोबारा जिताने की अपील की.

पत्रकारों से वार्ता करते हुए बीजेपी सरकार के मंत्री ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि अखिलेश जनता से अपना विश्वास खो देने के चलते कुछ भी बयान दें रहे हैं, जबकि इस बार भी 350 के पार जनता के विश्वास से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. साथ ही काशी के कॉरिडोर अन्य विकास के बाद आगे मथुरा की भी बारी आने की बात मंत्री ने कही.

कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत
महोबा जनपद में दो दिवसीय दौरे पर पहुंची जन विश्वास यात्रा के आखिरी दिन उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने जन विश्वास रथ में सवार होकर शहर में भ्रमण किया. उनके साथ बीजेपी सांसद और विधायक मौजूद रहे.

इसे भी पढेंः कानपुर देहात: मंत्री पद संभालते ही क्षेत्र भ्रमण पर निकले कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत

जन विश्वास यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. जन विश्वास यात्रा के माध्यम से सरकार के मंत्री ने बीजेपी को पूर्ण बहुमत और मतदान करने की अपील महोबा वासियों से की है.

यही नहीं उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए अखिलेश यादव को आड़े हाथ लिया. अखिलेश यादव की सरकार पर हार के डर से मंत्रियों को जिले में भेजने वाले बयान पर कृषि राज्य मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव जनता से अपना विश्वास खो चुके हैं. इसके कारण ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं, जबकि 2022 में भी 350 के पार बीजेपी सीट लाकर प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी.

सपा नेताओं पर आयकर विभाग की छापेमारी (Income Tax Department Raids) को लेकर उन्होंने कहा कि आईटी की छापेमारी स्वतंत्र एजेंसी का काम है. एजेंसी अपना काम कर रही है, जो दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई भी करेगी.

आस्था के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने काशी कॉरिडोर बनाकर एक बड़ी सौगात दी है और आगे मथुरा की बारी आने के बात भी मंत्री ने कही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

महोबा: जिला मुख्यालय में जन विश्वास यात्रा (jan biswash yatra) लेकर निकले सूबे के कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत (Minister of State for Agriculture Lakhan Singh Rajput) का समर्थकों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया तो वहीं, इस दौरान उन्होंने जनता से बीजेपी को दोबारा जिताने की अपील की.

पत्रकारों से वार्ता करते हुए बीजेपी सरकार के मंत्री ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि अखिलेश जनता से अपना विश्वास खो देने के चलते कुछ भी बयान दें रहे हैं, जबकि इस बार भी 350 के पार जनता के विश्वास से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. साथ ही काशी के कॉरिडोर अन्य विकास के बाद आगे मथुरा की भी बारी आने की बात मंत्री ने कही.

कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत
महोबा जनपद में दो दिवसीय दौरे पर पहुंची जन विश्वास यात्रा के आखिरी दिन उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने जन विश्वास रथ में सवार होकर शहर में भ्रमण किया. उनके साथ बीजेपी सांसद और विधायक मौजूद रहे.

इसे भी पढेंः कानपुर देहात: मंत्री पद संभालते ही क्षेत्र भ्रमण पर निकले कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत

जन विश्वास यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. जन विश्वास यात्रा के माध्यम से सरकार के मंत्री ने बीजेपी को पूर्ण बहुमत और मतदान करने की अपील महोबा वासियों से की है.

यही नहीं उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए अखिलेश यादव को आड़े हाथ लिया. अखिलेश यादव की सरकार पर हार के डर से मंत्रियों को जिले में भेजने वाले बयान पर कृषि राज्य मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव जनता से अपना विश्वास खो चुके हैं. इसके कारण ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं, जबकि 2022 में भी 350 के पार बीजेपी सीट लाकर प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी.

सपा नेताओं पर आयकर विभाग की छापेमारी (Income Tax Department Raids) को लेकर उन्होंने कहा कि आईटी की छापेमारी स्वतंत्र एजेंसी का काम है. एजेंसी अपना काम कर रही है, जो दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई भी करेगी.

आस्था के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने काशी कॉरिडोर बनाकर एक बड़ी सौगात दी है और आगे मथुरा की बारी आने के बात भी मंत्री ने कही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.