ETV Bharat / state

महोबाः अवैध खनन रोकने गई टीम पर माफिया ने किया हमला - mahoba police

प्रदेश में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के सतारी पुलिया के पास हो रहे खनन को रोकने के लिए देर रात खान टीम पहुंची. जहां खनन माफिया ने आधा दर्जन दबंगों के साथ टीम पर हमला कर दिया. जिसमें टीम के कई लोग घायल हो गए. इस पर खान निरीक्षक ने नामजद तहरीर दी. हरकत में आई पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

सतेंद्र कुमार, जिलाधिकारी, महोबा
सतेंद्र कुमार, जिलाधिकारी, महोबा
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 8:27 PM IST

महोबाः प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है. सरकार का बेहतर कानून का दावा जिले में धराशायी नजर आ रहा है. जिले में खनन माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अवैध खनन को रोकने पहुंची टीम पर खनन माफिया ने अपने साथियों को बुलाकर टीम पर हमला करा दिया और पकड़ा गया ट्रैक्टर छुड़ा ले गया.

खान निरीक्षक ने दी तहरीर
सूत्रों के मुताबिक टीम के कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हालांकि डीएम का कहना है कि टीम के लोगों के साथ केवल धक्का-मुक्की हुई है और जान से मारने की धमकी दी गई है. खान निरीक्षक ने कोतवाली पहुंच कर खनन माफियाओं के खिलाफ लिखित तहरीर दी. आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

टीम पर खनन माफिया ने किया हमला
मामला कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के सतारी पुलिया के पास का है. खान निरीक्षक ईश्वर चन्द्र को सूचना मिली कि सतारी पुलिया के पास ट्रैक्टरों में बालू भरकर ले जाया जा रहा है. इस पर ईश्वर चन्द्र टीम सहित घटनास्थल पर पहुंचे और ट्रैक्टर को खड़ा करा लिया. खान निरीक्षक की कार्रवाई से बौखलाए अवैध खनन माफिया महेन्द्र पाठक ने अपने छह से ज्यादा साथियों के साथ मिलकर जानलेवा हमला कर दिया. इसके बाद मौके से ट्रैक्टर को छुड़ा कर ले गया.

खनन माफिया महेंद्र पाठक अरेस्ट
अचानक हुए हमले से खनन टीम में अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद खान निरीक्षक ईश्वर चन्द्र की तहरीर पर कुलपहाड़ कोतवाली में खनन माफिया महेन्द्र पाठक और अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. हरकत में आई पुलिस ने मुख्य आरोपी महेन्द्र पाठक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पिछले कुछ दिनों से लगातार अलग-अलग टीम बनाई गई हैं, जो रात्रि भ्रमण कर रहीं हैं. इसी क्रम में हमारी एक टीम कुलपहाड़ तहसील क्षेत्र के गोची नाला से अवैध रूप से बालू निकाले जाने की सूचना मिली. सूचना के आधार पर टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. वहां कुछ लोगों द्वारा खनन का कार्य किया जा रहा था. जब उनको पकड़ने का प्रयास किया तो खनन कर रहे लोगों ने टीम के साथ धक्का-मुक्की की और जान से मारने की धमकी दी. मामले की जानकारी होने पर मुकदमा दर्ज कराया गया है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

-सतेंद्र कुमार, जिलाधिकारी, महोबा

महोबाः प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है. सरकार का बेहतर कानून का दावा जिले में धराशायी नजर आ रहा है. जिले में खनन माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अवैध खनन को रोकने पहुंची टीम पर खनन माफिया ने अपने साथियों को बुलाकर टीम पर हमला करा दिया और पकड़ा गया ट्रैक्टर छुड़ा ले गया.

खान निरीक्षक ने दी तहरीर
सूत्रों के मुताबिक टीम के कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हालांकि डीएम का कहना है कि टीम के लोगों के साथ केवल धक्का-मुक्की हुई है और जान से मारने की धमकी दी गई है. खान निरीक्षक ने कोतवाली पहुंच कर खनन माफियाओं के खिलाफ लिखित तहरीर दी. आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

टीम पर खनन माफिया ने किया हमला
मामला कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के सतारी पुलिया के पास का है. खान निरीक्षक ईश्वर चन्द्र को सूचना मिली कि सतारी पुलिया के पास ट्रैक्टरों में बालू भरकर ले जाया जा रहा है. इस पर ईश्वर चन्द्र टीम सहित घटनास्थल पर पहुंचे और ट्रैक्टर को खड़ा करा लिया. खान निरीक्षक की कार्रवाई से बौखलाए अवैध खनन माफिया महेन्द्र पाठक ने अपने छह से ज्यादा साथियों के साथ मिलकर जानलेवा हमला कर दिया. इसके बाद मौके से ट्रैक्टर को छुड़ा कर ले गया.

खनन माफिया महेंद्र पाठक अरेस्ट
अचानक हुए हमले से खनन टीम में अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद खान निरीक्षक ईश्वर चन्द्र की तहरीर पर कुलपहाड़ कोतवाली में खनन माफिया महेन्द्र पाठक और अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. हरकत में आई पुलिस ने मुख्य आरोपी महेन्द्र पाठक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पिछले कुछ दिनों से लगातार अलग-अलग टीम बनाई गई हैं, जो रात्रि भ्रमण कर रहीं हैं. इसी क्रम में हमारी एक टीम कुलपहाड़ तहसील क्षेत्र के गोची नाला से अवैध रूप से बालू निकाले जाने की सूचना मिली. सूचना के आधार पर टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. वहां कुछ लोगों द्वारा खनन का कार्य किया जा रहा था. जब उनको पकड़ने का प्रयास किया तो खनन कर रहे लोगों ने टीम के साथ धक्का-मुक्की की और जान से मारने की धमकी दी. मामले की जानकारी होने पर मुकदमा दर्ज कराया गया है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

-सतेंद्र कुमार, जिलाधिकारी, महोबा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.