महोबा: एसपी महोबा मणिलाल पाटीदार ने जिले में कोरोना से संक्रमित व्यक्ति की निगरानी के लिए 3 कोरोना फाइटर टीमों का गठन किया है. प्रत्येक टीम में 5 कांस्टेबल होंगे. यह टीमें महोबा सर्किल में काम करेगी. जिले में अगर कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो उसे अस्पताल पहुंचाने का जिम्मा पुलिस के कोरोना फाइटर पर होगा.
यह टीमें कोरोना संक्रमित व्यक्ति की निगरानी भी करेगी. कोरोना फाइटर टीमों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस टीम में प्रत्येक सदस्य को पीपीई किट, मास्क, ग्लव्स के साथ सभी जरूरी उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे.
एसपी मणिलाल पाटीदार ने बताया कि जनपद महोबा में भविष्य में संक्रमण की संभावना को देखते हुए सर्किल स्तर पर रैपिड एक्शन टीम बनाई गई है. टीम के सदस्यों को पीपीई किट, मास्क और ग्लव्स सहित सभी चीजें उपलब्ध कराई जाएंगी.