महोबा: जिले के डीएम मनोज सिंह मंगलवार को एक सरकारी प्राइमरी स्कूल का मुआयना करने पहुंचे. उन्होंने छात्रों को हिंदी, अंग्रेजी और गणित के पाठ भी पढ़ाए. इस दौरान उन्होंने बच्चों को गुटखा छोड़ो (Quit Gutkha Campaign in mahoba) मुहिम के बारे में बताया. उन्होंने बच्चों से अपील की कि वे अपने परिवार वालों से गुटखा छुड़वाने की अपील करे ताकि उनकी यह मुहीम सफल हो सके.
निरीक्षण करने पहुंची महोबा के डीएम मनोज सिंह ने बच्चों को गणित का गुण-भाग सिखाया. उन्होंने बच्चों को गणित के सवाल हल करने की तकनीति ऊंगलियों से समझाई. डीएम के पढ़ाने के अंदाज से छात्रों में उत्साह भर गया. बता दें कि जिलाधिकारी ने आज जनपद के चरखारी ब्लाक के सूपा गांव में निरीक्षण करने पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने सरकारी प्राइमरी स्कूल सूपा में बच्चों से मुलाकात की और उन्हें पढ़ाया. बच्चो को पढ़ाने के बाद डीएम ने बच्चो से पूंछा कि आपके घर में गुटखा कौन-कौन खाता है, तो कुछ बच्चे खड़े होकर बताने लगे. इस पर डीएम ने उन छात्रों से कहा की आप लोग अपने परिजनों को गुटखा छोड़ने के लिए प्रेरित करें.
यह भी पढ़ें: महोबा में चार दिन से हो रही बारिश ने फसलों को किया बर्बाद, किसानों ने की मुआवजा की मांग