महोबा: रंजिश के चलते उत्तर प्रदेश के महोबा में दोस्त ने अपने ही दोस्त और उसके चाचा पर फरसा और लाठियों से प्राणघातक हमला कर दिया. हमले में वृद्ध चाचा की मौत हो गई, जबकि भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे महोबा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. इसके साथ ही पुलिस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
वारदात जनपद के चरखारी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बघरौन गांव में हुई है. गांव में रहने वाला 30 वर्षीय कोमल का अपने ही मित्र अखिलेंद्र से 6 माह पूर्व शराब पीने के दौरान विवाद हो गया था. दोनों की अच्छी दोस्ती में आया विवाद इस कदर दरार बना की दोनों के बीच रंजिश शुरू हो गई. यह विवाद बढ़कर खूनी वारदात तक पहुंच गया.
बताया जाता है कि बीती रात जब कोमल अपने वृद्ध चाचा लक्ष्मण के साथ खेत पर था, तभी अखिलेंद्र अपने एक अन्य साथी कप्तान के साथ कोमल के खेत पहुंचा. जहां कोमल के बिस्तर पर लेटे चाचा पर कोमल समझकर हमलावर हो गए. लाठी डंडों फरसे से ताबड़तोड़ प्रहार किए गए. वृद्ध के चीख पुकार मचाने पर भतीजा कोमल ने ललकारा तो सभी दबंग उसके ऊपर भी हमलवार हो गए. कोमल पर भी फरसे से प्रहार किया गया, जिससे वो भी लहूलुहान होकर घायल हो गया.
इस हमले में वृद्ध चाचा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका भतीजा कोमल गंभीर रूप से घायल है. घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही पहुंची कोतवाली पुलिस ने वृद्ध के शव को कब्जे में ले लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वृद्ध की हुई हत्या से इलाके में सनसनी है.
पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. वही इस वारदात को लेकर आप पर पुलिस अधीक्षक सत्यम बताते हैं कि मृतक के भतीजे द्वारा बताया गया है कि उसके कुछ पहचान वाले लोगों ने जानलेवा हमला किया, जिसमें उसके चाची की मौत हो गई और वह खुद घायल है.
ये भी पढ़ेंः श्रावस्ती में जमीन के विवाद में खूनी संघर्ष, ट्रैक्टर से कुचलकर दो लोगों को मार डाला