महोबाः डीएम और पुलिस अधीक्षक ने धर्मगुरूओं और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में धर्मगुरूओं से अपील की है कि वह अपने-अपने मजहब के लोगों को बताएं कि लॉकडाउन का पालन करें और सोशल डिस्टेन्स बनाये रखें.
जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी और पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित धर्मगुरूओं और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. दोनों अधिकारियों ने संयुक्त रूप से अपील की है कि सभी धर्मगुरू अपने-अपने मजहब के वरिष्ठ जनों को बताएं कि लॉकडाउन का शत-प्रतिशत अनुपालन करें. डीएम ने कहा कि लोग अपने-अपने धर्म की इबादत और पूजा अपने घरों में ही करें.
जिलाधिकारी ने कहा कि जब तक समाज का हर प्राणी हर वर्ग साथ नहीं देगा, तब तक हम इस महामारी से लड़ाई को नहीं जीत पायेंगे. उन्होंने कहा कि आप लोग अपनी-अपनी तरफ से (ऑडियो और वीडियो) सोशल मीडिया आदि पर अपील कर लोगों को जागरूक करें.
उन्होंने कहा कि जिले में विदेश या अन्य राज्यों से जो भी व्यक्ति आये हैं, उनका स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य करायें और उन्हें होम क्वारंटाइन पर रखा जाए. वहीं एसपी ने कहा कि इस समय लोगों की मानसिकता को परिवर्तित करने की आवश्यकता है. लोग अभी भी कोरोना संक्रमण के प्रति गंभीर नहीं हैं. उन्होंने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें. अनावश्यक रूप से अपने घर से बाहर ना निकलें.